बाजार नियामक Sebi अगले साल जनवरी और फरवरी में 147 वरिष्ठ अफसरों की भर्ती के लिए पेपर कराएगा. सेबी के नोटिस के मुताबिक phase 1 और 2 की ऑनलाइन परीक्षाएं क्रमशः 17 जनवरी और 27 फरवरी, 2021 को होंगी. पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर, 2020 है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Covid-19 की स्थिति के कारण पदों के लिए आवेदन करने की डेडलाइन कई बार बढ़ाई जा चुकी है. रेगुलेटर ने अपनी कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए 7 मार्च को इन पदों पर आवेदन मंगाया था. पहले आवेदन करने की यह तारीख 31 मई थी, जिसे फिर दो महीने 31 जुलाई तक के लिये बढ़ा दिया गया था.

इससे पहले, नियामक ने अपना कामकाज और तेजी से करने के लिये कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के इरादे से इन पदों के लिये आवेदन मांगा था. आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 23 मार्च थी. बाद में आवेदन देने की तारीख 30 अप्रैल और उसके बाद 31 मई कर दी गई. नियामक ने कहा कि कोविड-19 (Covid 19) के कारण चल रहे lockdown के कारण तारीख बढ़ाई जा रही है.

ये वैकेंसी Grade A (जनरल, लॉ, सूचना प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिग, रिसर्च और आधिकारिक भाषा वर्ग में) के अधिकारियों की नियुक्ति के लिये है. इनके पेपर की नई तारीख के बारे में बाद में सूचना दी जाएगी. इससे पहले, पहले और दूसरे चरण के पेपर के लिये 4 जुलाई और 3 अगस्त की तारीख तय थी.

जनरल स्‍ट्रीम में असिस्‍टेंट मैनेजर पद पर भर्ती होगी. इनमें 80 वैकेंसी हैं. इसके अलावा 34 पोस्‍ट रिसर्च स्‍ट्रीम जबकि 22 वैकेंसी IT विभाग की हैं.

Zee Business Live TV

General छात्रों के पास मास्‍टर या बैचलर डिग्री होना जरूरी है. बता दें कि Sebi लिस्‍टेड कंपनियों के कामकाज को सरल बनाने के लिए प्रयास कर रहा है. ऐसा कोरोना वायरस महामारी के कारण हो रहा है.