RECRUITMENT OF CIRCLE BASED OFFICERS: देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) में अफसर बनने का सुनहरा मौका है. बैंक ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर्स (CBO) के 3850 पदों के लिए आवेदन मांगें हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जो Graduate बैंकिंग सेक्टर (Banking sector) में कॅरियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए मौका हो सकता है. इसके लिए कैंडिडेट्स recruitment.bank.sbi/crpd-cbo-2020-21-20/apply/register पर अप्‍लाई कर सकते हैं. यह ध्यान रखना होगा कि कैंडिडेट केवल एक सर्किल के लिए ही आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 अगस्त, 2020 है. आवेदन 27 जुलाई, 2020 से शुरू हुए हैं.

आवेदन का तरीका

आवेदन करने के लिए जनरल (General), ईडब्ल्यूएस (EWS) और ओबीसी (OBC) कैंडिडेट्स को 750 रुपये का पेमेंट करना होगा. वहीं SC, ST और दिव्यांग कैंडिडेट को कोई फीस नहीं देनी है. फीस का पेमेंट ऑनलाइन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन sbi.co.in/web/careers या फिर bank.sbi/web/careers साइट पर कर सकते हैं. अप्‍लाई करने से पहले नोटिफिकेशन जरूर देख लें.

जरूरी तारीखें

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथिः 16 अगस्त, 2020

वेबसाइटः https://www.sbi.co.in/web/careers, https://bank.sbi/web/careers

उम्र सीमा

कैंडिडेट की अधिकतम आयु 30 वर्ष से ज्‍यादा नहीं होनी चाहिए. उम्र 01 अगस्त, 2020 के आधार पर होगी. कोटे वाले कैंडिडेट के लिए अधिकतम उम्र सीमा में छूट का प्रावधान है.

ये मांगी डिग्री

आवेदन करने वाले कैंडिडेट के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना जरूरी है. इसके अलावा, कैंडिडेट के पास किसी शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंक या फिर किसी क्षेत्रीय बैंक में 2 साल का अनुभव भी होना जरूरी है. जिस स्टेट या सर्किल के लिए अप्लाई कर रहे हैं, वहां की स्‍थानीय भाषा की जानकारी होनी चाहिए.

सेलेक्शन

टेस्‍ट में सेलेक्शन Shortlisting और इंटरव्यू के आधार पर होगा. हालांकि बैंक को यह हक है कि वे चाहें, तो लिखित परीक्षा (Written test) ले सकते हैं.

Zee Business Live TV

कहां कितनी वैकेंसी

अहमदाबाद- 750 पद

बेंगलुरु- 750 पद

भोपाल- 296 पद

छत्तीसगढ़- 104

चेन्नई- 550 पद

हैदराबाद- 550 पद

जयपुर- 300 पद

महाराष्ट्र- 517 पद

गोवा- 33 पद