SBI Recruitment 2021: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए आखिरी तारीख बढ़ाने का फैसला किया है. अगर आपने अभी तक इन  पदों के लिए आवेदन नहीं किया है, तो आपके पास इन पदों पर आवेदन का सुनहरा मौका है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SBI ने बढ़ाई आखिरी तारीख  (SBI has extended the last date)

भारतीय स्टेट बैंक (SBI)ने क्लर्क के 5,237 रिक्त पद पदों पर आवेदन जारी किए हैं. अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो आप 20 मई, 2021 से तक इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. पहले इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 17 मई, 2021 थी, जिसे अब बढ़ाकर 20 मई कर दिया गया है. 

आवेदन के किए जरूरी तिथियां (Important dates for application)

आवेदन प्रारंभ होने की तिथि: 27 अप्रैल, 2021

आवेदन समाप्त होने की तिथि:  20 मई, 2021

प्रीलिम्स परीक्षा की तिथि: जून, 2021

मुख्य परीक्षा की तिथि: 31 जुलाई, 2021

आवेदन की योग्यता (Qualifactions for SBI Clerk)

SBI Clerk Recruitment 2021 के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री ले चुके कैंडिडेट्स इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा जो कैंडिडेट्स फाइनल ईयर में हैं वो भी आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन शुल्क  (Fees for SBI recruitment)

SBI क्लर्क के पदों पर आवेदन के लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, EWS श्रेणी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के रूप में 750 रुपये अदा करने होंगे. इसके अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी, एक्सएस तथा डीएक्सएस श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क से छूट प्रदान की गई है. 

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

SBI क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. यह दोनों परीक्षाएं ऑनलाइन संपन्न कराई जाएंगी. 

प्रारंभिक परीक्षा वैकल्पिक होगी. इस परीक्षा को तीन भागों में बांटा गया है- अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक क्षमता और तर्क क्षमता.

कैसे करें आवेदन (How to apply)

आप इन पदों पर SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरेंZee Business Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप