SBI Clerk Recruitment 2021: देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( SBI ) ने क्लेरिकल कैडर में जूनियर एसोसिएट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. भर्ती के जरिए कुल 5237 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 17 मई है. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर तुरंत अप्लाई कर दें.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अभ्यर्थी केवल एक राज्य के लिए ही आवेदन कर सकते हैं. इसलिए उनको सलाह है कि आवेदन से पहले यह एनश्योर कर लें कि जिस भी राज्य के लिए आप आवेदन कर रहे हैं, आपको वहां की स्थानीय भाषा (पढ़ना, लिखना, बोलना और समझना) आता है.

एसबीआई भर्ती के लिए महत्वपूर्ण डेट (Important date for SBI recruitment)

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि - 27 अप्रैल 2021

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 17 मई 2021

प्री एग्जाम ट्रेनिंग कॉल लेटर - 26 मई 2021

प्रीलिम्स एग्जाम डेट - जून 2021 

मेन एग्जाम - 31 जुलाई 2021

आवेदन की योग्यता (Qualifactions for SBI Clerk)

SBI Clerk Recruitment 2021 के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री ले चुके अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा जो अभ्यर्थी फाइन ईयर में हैं वो भी आवेदन कर सकते हैं.

आयु सीमा (Age limit)

आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की 20 वर्ष से 28 वर्ष होनी चाहिए. साथ ही अभ्यर्थियों जन्म 2 अप्रैल 1993 से पहले और 1 अप्रैल 2001 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए. उम्र की गणना 16 अगस्त 2021 से की जाएगी.

SBI भर्ती के लिए फीस (Fees for SBI recruitment)

जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क के तौर पर 750 रु भुगतान करना होगा जबकि एससी / एसटी / ओबीसी / पीडब्ल्यूडी श्रेणी के कैंडिडेट्स के लिए किसी भी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं लगेगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरेंZee Business Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.