SBI Clerk Recruitment 2021: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) में क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा जून 2021 में होनी थी लेकिन अब इसकी तारीख बदल दी गई है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कोरोना की वजह से क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम स्थगित कर दिया है. एसबीआई की वेबसाइट sbi.co.in पर इस बारे में नोटिस जारी किया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसबीआई ने स्थगित की परीक्षा (SBI postponed exam)

कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा असर शिक्षा के क्षेत्र में देखने को मिला है. एक बाद एक परीक्षाएं रद्द हो रही हैं. अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने भी अपनी प्रीलीम्स की परीक्षा को रद्द कर दिया है. ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, जो परीक्षाएं जून में शेड्यूल थीं, उन्हें कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए स्थगित किया जा रहा है. 

अगले आदेश तक टाल दिया एग्जाम (Exam postponed till further orders)

फिलहाल, परीक्षा को अगले आदेश तक टाल दिया गया है. SBI ने बताया कि  जब स्थिति सामान्य होगी, तब परीक्षा कराई जाएगी. ऐसे में कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे लगातार ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट करते रहें. 

तैयारी के लिए मिलेगा और समय (More time for preparation)

परीक्षा के स्थगित होने के साथ ही अभ्यर्थियों को तैयारी करने के लिए और भी मौका मिल जाएगा. बता दें कि सीबीआई जूनियर एसोसिएट के अलावा फॉर्मासिस्ट की परीक्षा को अगले आदेश तक टाल दिया गया है. बताया जा रहा है कि जुलाई लास्ट या अगस्त के महीने में ये परीक्षा कराई जा सकती है.  

आपको बता दें कि अप्रैल 2021 को पूरे देश में जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट और सेल्स) के पदों भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे. ऑनलाइन आवेजन 27 अप्रैल से लेकर 20 मई तक भरे गए थे. 5000 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए प्रीलिम्स, मेंस और भाषा की परीक्षा होने वाली थी. अब देखना है कि कब तक परीक्षा की प्रक्रिया पूरा होगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.