SBI Clerk Main 2021:  SBI क्लर्क मेंस परीक्षा (SBI Clerk Mains Exam) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. 31 जुलाई को मुख्य परीक्षा का आयोजन होना था लेकिन अब एसबीआई (SBI) ने उसे स्थगित कर दिया है. मेंस परीक्षा को लेकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने एक नई जानकारी शेयर की है. एसबीआई (SBI) ने अपने नोटिफिकेशन में मेंस परीक्षा स्थगित करने की बात कही है.ऐसे में अब प्रीलिम्स के रिजल्ट के भी देरी से आने की उम्मीद है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि, आधिकारिक वेबसाइट पर एसबीआई क्लर्क प्री रिजल्ट के बारे में कोई अपडेट नहीं दी गई है. हाल ही में एसबीआई (SBI) ने क्लर्क 2021 की प्रीलिम्स परीक्षा 10 जुलाई से 13 जुलाई, 2021 तक आयोजित की थी. SBI क्लर्क की ये परीक्षा सिर्फ चार शहरों में कोरोना के कारण आयोजित नहीं हो पाई थी. भारतीय स्टेट बैंक द्वारा जल्द ही प्रीलिम्स परीक्षा के रिजल्ट (Result) को जारी किया जा सकता है. 

ऐसे चेक करें अपना प्रीलिम्स रिजल्ट 

प्रीलिम्स रिजल्ट देखने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी sbi.co.in पर जाएं. SBI Clerk Result 2020 लिंक मिलने पर इस पेज को खोल दें. नये पेज पर लॉगइन क्रेडेंशियल्स डालने होंगे. कैप्चा कोड डालते ही रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा. इसके बाद आप आसानी से यहां से रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

इसकी हार्डकॉपी की जरूरत आपको आगे पड़ सकती है. 

SBI मेंस एग्जाम स्थगित होने से बच्चे परेशान

SBI क्लर्क मेंस परीक्षा (SBI Clerk Mains Exam) की स्थिग होने से छात्र परेशान है. वह सोशल मीडिया पर लगातार एग्जाम से रिलेटेड ट्वीट डाल रहे हैं. वहीं दूसरी छोर पर कुछ छात्र इस फैसले से खुश दिखाई दे रहे हैं. वह एग्जाम के लिए मिलने वाले समय को अपनी तैयारियों को और मजबूत बनाने के लिए देना चाहेंगे. प्रीलिम्स रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहे सभी छात्रों को अपना अधिक से अधिक ध्यान मेंस एग्जाम की तैयारियों पर देनी है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें