UKPSC Lecturer Recruitment 2020: उत्तराखंड में 571 टीचरों की वैकेंसी निकली है. UK लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने राज्य में लेक्चरर के पदों पर वैकेंसी निकली है. उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा सेवा परीक्षा 2020 के जरिए ये भर्तियां होंगी. इसके लिए आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन की अंतिम तारीख 1 नवंबर 2020 है. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वैकेंसी की डिटेल, नोटिफिकेशन और दूसरी जानकारी ukpsc.gov.in पर मिलेगी.

कुल पद

लेक्चरर (General) - 544 पद

लेक्चरर (Female) - 27 पद

कुल पद - 571

सेलेक्‍शन

कैंडिडेट का चयन लिखित पेपर और इंटरव्‍यू के आधार पर होगा.

कहां कितनी वैकेंसी

जनरल

हिन्दी - 84 पद

इंग्लिश - 74 पद

संस्कृत - 21 पद

फीजिक्स - 64 पद

केमिस्ट्री - 57 पद

मैथ्स - 30 पद

बायोलॉजी - 49 पद

सिविक्स - 43 पद

इकोनॉमिक्स - 78 पद

हिस्ट्री - 10 पद

ज्योग्राफी - 22 पद

सोशियोलॉजी - 09 पद

आर्ट - 01 पद

साइकोलॉजी - 01 पद

एग्रीकल्चर - 01 पद

कुल पद - 544

फीमेल

हिन्दी - 04 पद

इंग्लिश - 01

फीजिक्स - 02

केमिस्ट्री - 05

मैथ्स - 04

बायोलॉजी - 05

इकोनॉमिक्स - 05

ज्योग्राफी - 01

कुल पद - 27

Pay स्केल - 47,600 से 1,51,100 रुपये प्रति माह तक (Level-8)

योग्‍यता

सब्‍जेक्‍ट में PG डिग्री और बीएड/एलटी डिप्लोमा.

Zee Business Live TV

आयु सीमा 

न्यूनतम 21 और अधिकतम 42 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी.

ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तारीख - 16 नवंबर 2020