भारत सरकार (Indian government) मेक इन इंडिया अभियान (Make in India campaign) के तहत देश में तीन बड़े मेडिसिन पार्क (medicine parks) और चार मेडिकल इक्यूपमेंट (medical equipment parks) पार्कों बनाने की तैयारी कर रहा है. यहां बड़े पैमाने पर युवाओं को रोजगार मिलेगा. केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री (Union Minister of Chemicals and Fertilizers) डी.वी. सदानंद गौड़ा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि फार्मास्युटिकल विभाग (Pharmaceutical Department) ऐसी गाइडलाइन तैयार कर रहा है जिसके जरिए जल्द ही देश में तीन मेडिसिन पार्क बनाए जाएंगे और 4 मडिकल इक्यूपमेंट पार्क बनाए जाएंगे. ये पार्क किन राज्यों में बनाए जाएंगे इस पर भी विचार किया जा रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंजाब के वित्त मंत्री (Punjab Finance Minister) मनप्रीत सिंह बादल ने नई दिल्ली में डी.वी. सदानंद गौड़ा से मुलाकात की और उन्हें पंजाब (Punjab) के बठिंडा (Bathinda) में इस तरह का पार्क लगाने के लिए एक letter of request दिया.  पंजाब के वित्त मंत्री ने इस मौके पर कहा कि बठिंडा में अच्छी कनेक्टिविटी, पानी और जमीन की उपलब्धता है और राज्य में पहले से ही यूएसएफडीए की ओर से एप्रूव्ड कुछ बड़ी दवा कंपनियों और एनआईपीईआर,आईआईएसईआर,एम्स जैसे फार्मा संस्थान यहां मौजूद हैं.

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने महत्वपूर्ण API / KSM और Medical Devices के देश में प्रोडक्शन को बढ़ावा देने के लिए 12 मार्च, 2020 को तीन मेडिसिन पार्क और चार मेडिकल इक्यूपमेंट पार्कों बनाने के लिए योजना को मंजूरी दे दी है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

इस योजना के तहत भारत सरकार राज्य सरकारों को एक मेडिसिन पार्स बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा 1000 करोड़ रुपये और एक इक्यूपमेंट पार्क बनाने के लिए 100 करोड़ रुपये की ग्रांट देगी. इसके अलावा, भारत सरकार ने देश भर में Starting Materials / Drug Intermediates /APIs और Medical Devices के प्रोडक्शन को बढ़ावा देने के लिए एक प्रोडक्टिविटी लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम (Productivity Linked Incentive Scheme) की का भी ऐलान किया है. इन योजनाओं पर लगभग 13,760 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. मेडिकल पार्क को बढ़ावा देने की योजना से लगभग 46,400 करोड़ रुपये कीमत की दवाओं का एक्स्ट्रा प्रोडक्शन होगा और मेडिकल इक्यूपमेंट पार्क की योजना से लगभग 68,437 करोड़ रुपये के मेडिकल इक्यूपमेंट का उत्पादन बढ़ेगा. इन योजनाओं के चलते बड़े पैमाने पर युवाओं को काम मिलेगा.