Indian Air Force AFCAT Notification 2021: भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के लिए एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसमें 12वीं पास (साइंस) से लेकर इंजीनियरिंग ग्रेजुएट तक अप्लाई कर सकते हैं. अगर आप इस पद पर सरकार नौकरी के लिए होने वाली इस परीक्षा के लिए जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं और इसमें रुचि रखते हैं तो 1 दिसंबर 2021 से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इसमें एनसीसी स्पेशल एंट्री के भी मौके होंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैकेंसी की मुख्य बातें 

पद का नाम - एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (Air Force Common Admission Test)

खाली सीटों की संख्या - 238

योग्यता - मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास (फिजिक्स, मैथमेटिक्स और अंग्रेजी के साथ), इंजीनियरिंग, बी.कॉम, किसी भी विषय में ग्रेजुएट

पे स्केल - 56100–110700- रुपये प्रति माह 

उम्रसीमा - 20-26 साल (कैंडिडेट का जन्म 2 जनवरी 1998 से लेकर 1 जनवरी 2002 के बीच होना चाहिए. उम्र का कैलकुलेशन 1 जनवरी 2022 के आधार पर किया जाएगा)

एप्लीकेशन फीस

भारतीय वायु सेना की तरफ से आयोजित होने वाले एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए सभी कैटेगरी के कैंडिडेट को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 250 रुपये जमा करने होंगे. एनसीसी स्पेशल एंट्री के लिए कोई फीस जमा नहीं करनी है. फीस पेमेंट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के जरिये कर सकते हैं.

जरूरी तारीख

ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत - 1 दिसंबर 2020

ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख - 30 दिसंबर 2020

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

ऐसे करें अप्लाई (Indian Air Force AFCAT 2021)

एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए अप्लाई ऑनलाइन करना है. इसके लिए कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट https://careerindianairforce.cdac.in या https://afcat.cdac.in पर विजिट कर ऑनलाइन अप्लाई करना है. लिंक 1 दिसंबर से वेबसाइट के होम पेज पर एक्टिव होगा.

ऐसे होगा सलेक्शन

भारतीय वायु सेना की इस रिक्रूटमेंट में कैंडिडेट का सलेक्शन लिखित परीक्षा और फिजिकल फिटनेस टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.