Sarkari Naukri 2021: लैब-टेक्निशियन की सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है. ओडिशा में लैब टेक्निशियन के पदों पर बंपर वैकेंसी निकली है. यहां विभिन्न डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल्स और हेल्थ सेंटर्स पर 1000 लैब टेक्निशियन के पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इसके लिए ओडिशा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग (OSSSC) ने विज्ञापन जारी किया है. 24 नवंबर 2021 को जारी संक्षिप्त विज्ञापन के मुताबिक इन पदों पर डिस्ट्रिक्ट कैडर में भर्ती की जानी है. साथ ही निर्धारित सलेक्शन प्रोसेस के जरिए कैंडिडेट्स को नियुक्ति दी जाएगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि ये भर्ती कॉन्ट्रैक्ट पर आधारित होगी. इस भर्ती के नोटिफिकेशन को ओडिशा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग (osssc) की ऑफिशियल वेबसाइट osssc.gov.in पर देखा जा सकता है.

लैब टेक्निशियन भर्ती से जुड़ी दूसरी जानकारियां

1 दिसंबर से आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो रही है. बता दें कि इस परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन या आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 21 दिसंबर है. हालांकि इसके बाद कैंडिडेट्स के पास अपना अप्लीकेशन सबमिट करने का 25 दिसंबर 2021 तक समय होगा. इसके लिए सिर्फ ऑनलाइन ही अप्लाई किया जा सकता है. जल्द ही अधिकारिक वेबसाइट पर एप्लीकेशन फॉर्म के लिंक को एक्टिव किया जाएगा. 

विस्तृत नोटिफिकेशन किया जाएगा अपलोड

वैकेंसी के माध्यम से किस कैटेगरी में पद भरे जाएंगे, किस जिले में नियुक्ति होगी, कितनी सैलरी मिलेगी, शैक्षणिक योग्यता इत्यादि कई सवालों के जवाब जल्द ही अधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. बता दें कि कमीशन द्वारा विस्तृत नोटिफिकेशन अपलोड किया जाएगा. ऐसे में आवेदन से पहले कैंडिडेट्स एक बार नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें.

देखें शॉर्ट नोटिफिकेशन

Zee Business Hindi Live यहां देखें