सरकारी दफ्तर (Sarkari naukri) में नौकरी ढूंढ़ रहे हैं तो थोड़ा सब्र करिए. उत्‍तर प्रदेश में बंपर पोस्‍ट निकलने वाली हैं. ये भर्तियां हर डिपार्टमेंट में होंगी. क्‍योंकि योगी सरकार ने नौजवानों को रोजगार (Jobs 2020) देने के लिए प्रयास शुरू कर दिया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CM योगी आदित्यनाथ ने सभी विभागों में खाली पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने मुख्य सचिव सहित समस्त अपर मुख्य सचिव को एक हफ्ते में खाली पदों का ब्‍योरा देने को कहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 3 महीनों में भर्ती प्रक्रिया शुरू करते हुए 6 महीने के अंदर सभी को Appointment letter दें.

योगी ने निर्देश दिए कि सभी टेस्टिंग एजेंसी के अफसरों के साथ बैठक कर एंट्रेंस एग्‍जाम कराने की योजना बनाई जाए. राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि वर्तमान सरकार ने 2017 से अब तक की गई भर्ती में पुलिस विभाग में 1 लाख 37 हजार 253 और बेसिक शिक्षा विभाग में 54706 भर्तियां हो चुकी हैं. 

चिकित्सा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग में समूह 'ख', 'ग' और 'घ' की 8556 और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत 28622 भर्तियां हुई हैं. UPPSC से 26103 और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से 16708 भर्तियां की गई हैं. माध्यमिक शिक्षा विभाग (राजकीय और सहायता प्राप्त विद्यालय) के अन्तर्गत 14000 और उच्च शिक्षा विभाग (विश्वविद्यालय-महाविद्यालय) में 4615 भर्तियां की जा चुकी हैं.

चिकित्सा शिक्षा विभाग में 1112, नगर विकास विभाग में 700, सहकारिता विभाग में 726, वित्त विभाग में 614, प्राविधिक शिक्षा विभाग-व्यावसायिक शिक्षा विभाग में 365 तथा उप्र पावर कॉर्पोरेशन में 6446 भर्तियां की गई हैं.

Zee Business Live TV