राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Rajasthan State Pollution Control Board-RSPCB) ने एलओ जेएसओ समेत तमाम पदों पर नौकरी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन की प्रक्रिया 18 अक्‍टूबर से शुरू हो जाएगी. इच्‍छुक उम्‍मीदवार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यहां जानिए नौकरी से जुड़ी डीटेल्‍स. 

111 पदों पर होगी भ‍र्ती

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नोटिफिकेशन के हिसाब से कुल 111 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसमें लॉ ऑफिसर -II  के लिए दो पद,जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर के लिए 59 पद और जूनियर इनवारमेंटल ऑफिसर के लिए 50 पदों पर भर्ती होगी. इसके लिए आवेदन 18 अक्‍टूबर से शुरू हो जाएंगे और 17 नवंबर तक किए जा सकते हैं. 18 से 40 वर्ष तक के लोग इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की तारीखों की घोषणा भी जल्द ही की जाएगी.

शैक्षणिक योग्‍यता

लॉ ऑफिसर -II 

भारत में कानून द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से कानून स्नातक या इसके समकक्ष तीन साल की प्रवीणता डिग्री पाठ्यक्रम के साथ.

जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर 

भारत में कानून द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से विज्ञान के किसी भी विषय में बी एससी/बीएस के बाद रसायन विज्ञान/मृदा विज्ञान/पर्यावरण विज्ञान/माइक्रोबायोलॉजी की किसी भी शाखा में प्रथम श्रेणी एम एससी/एमएस या उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त विदेशी योग्यता.

जूनियर इनवायरमेंटल ऑफिसर 

एम.टेक./एम.ई. बी.टेक./बी.ई. के बाद पर्यावरण इंजीनियरिंग में डिग्री. भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से बायोटेक्नोलॉजी/केमिकल/सिविल/माइनिंग/पर्यावरण/टेक्सटाइल इंजीनियरिंग में डिग्री या उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त विदेशी योग्यता.

चयन प्रक्रिया के चरण

  • लिखित परीक्षा
  • टाइपिंग टेस्ट (जूनियर असिस्टेंट के लिए)
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • मेडिकल जांच

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें