Indian Railway Recruitment 2020-21: इंडियन रेलवे ने Southern Railway, South East Central Railway, Western Railway और Central Railways में कई पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. जो भी कैंडिडेट रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनके लिए अच्छा मौका है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चेक करें किस-किस ज़ोन में निकली वैकेंसी-

रेलवे ज़ोन नाम और पोस्ट की संख्या आवेदन की आखिरी तारीख    
Central Railways डॉक्टर- 18 पोस्ट  30 नवंबर 2020
South East Central Railway अप्रेंटिस - 432 पोस्ट  30 अगस्त 2020
Southern Railway पैरामेडिकल और डॉक्टर - 201 पोस्ट 14 अगस्त 2020
Central Railway सीनियर रेसिडेंट- 8 पोस्ट     13 अगस्त 2020
Western Railway जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट- 41 पोस्ट 22 अगस्त 2020

हर साल निकलती हैं लाखों पोस्ट 

इस समय रेलवे में नौकरी की काफी डिमांड है. हर साल मिनिस्टरी ऑफ रेलवे लाखों की संख्या में वैकेंसी निकालता है. Railway Recruitment Boards (RRBs) 10वीं, 12वीं पास और ग्रेजुएट कैंडिडेट इस वैकेंसी पर अप्लाई कर सकते हैं. 

अप्रेंटिस वैकेंसी के लिए चेक करें ऑफिशियल नोटिफिकेशन

इस (अप्रेंटिस) से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे की ऑ़फिशियल पोर्टल https://secr.indianrailways.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं. इस वैकेंसी से जुड़ी जानकारी के लिए आप साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे के टेलीफोन नंबर - 07752-243635 पर संपर्क कर सकते हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

Central Railways नोटिफिकेशन - https://cr.indianrailways.gov.in/cris//uploads/files/1597144078324-srdpo_upload_11082020.pdf

WESTERN RAILWAY नोटिफिकेशन - https://wr.indianrailways.gov.in/cris//uploads/files/1595420133157-conta%20final.pdf