अगर आप भारतीय रेलवे (Indian Railways) में नौकरी के लिए काफी समय से प्रयास कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. भर्ती बोर्ड (RRB)ने फिर आवेदन का मौका दिया है. पूर्वी रेलवे (Eastern Railway) ने अप्रेंटिस के 2792 पदों के लिए निकाली गई भर्तियों के लिए आखिरी तारीख को एक बार फिर से बढ़ा दिया है. अधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अब इन पदों के लिए 4 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जल्द करें आवेदन

रेलवे में जो युवा नौकरी करना चाहते हैं लेकिन किन्हीं कारणों से इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सके थे वो अब आसानी से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. पहले भर्ती प्रक्रिया की अंतिम तिथि 20 मार्च थी, जिसे अब दूसरी बार बढ़ाकर 4 अप्रैल, 2020 कर दिया गया है.

 

इन पदों के लिए ये होनी चाहिए आयु सीमा

  • इन पदों पर भर्ति के लिए न्यूनतम आयु 15 वर्ष रखी गई है. वहीं, अधिकतम आयु 24 साल निर्धारित की गई है.
  • ये भी पढ़ें: रेलवे ने 2792 पदों पर निकाली वैकेंसी, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

शैक्षिक योग्यता

  • इच्छुक उम्मीदवार जो आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास होना जरूरी है. बता दें कि उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन शुल्क

  • इन पदों पर जनरल/सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं, महिलाओं और SC/ST के उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है. उन्हें किसी प्रकार का भुगतान नहीं करना होगा. यहां क्लिक करके अंतिम तिथि से जुड़ी नई नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

चयन प्रक्रिया

  • योग्य उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर बनी मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन शुल्क

  • 100 रुपये। इसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड, एसबीआई यूपीआई या नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं.
  • एससी/एसटी/दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा.

 

आवेदन के दौरान यह दस्तावेज अपलोड करने होंगे

  • आठवी और दसवीं की मार्कशीट
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आईटीआई सर्टिफिकेट/डिप्लोमा की स्कैन कॉपी
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)