रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) ने विभिन्न रेलवे जोन में नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) में ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट में 35 हजार पदों के लिए एप्लीकेशन मांगी थीं. ग्रुप डी के इन पदों के लिए उम्मीद से ज्यादा एप्लीकेशन आई थीं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जरूरत से ज्यादा एप्लीकेशन आने से रेलवे बोर्ड (RRB) इस भर्ती के लिए होने के वाले एग्जाम को समय पर नहीं करवा पा रहा है. इसके अलावा कोरोना महामारी के चलते हालात ठीक नहीं हैं, इसलिए भी एग्जाम की डेट को लेकर अभी कोई फाइनल फैसला नहीं लिया गया है. 

हालांकि आरआरबी इन भर्ती के लिए पहले चरण की परीक्षाएं आयोजित करना चाहता है ताकि भर्ती की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके. 

बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक, जल्द ही बोर्ड एग्जाम की डेट फाइनल करने जा रहा है और डेट के फाइनल होते ही कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड (RRB NTPC Admit Card) जारी कर दिए जाएंगे. 

रेल मंत्रालय के मुताबिक, आरआरबी एनटीपीसी नोटिफिकेशन के माध्यम से 35,028 विभिन्न पदों के लिए विभिन्न रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) को 1,26,30,885 आवेदन प्राप्त हुए हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

महामारी से पहले तक रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी एग्जाम के लिए पूरा तैयार था, लेकिन कोरोना संक्रमण फैलने से सारी तैयारियां धरी रह गईं. रेलवे बोर्ड अब नए सिरे से तैयारी कर रहा है. एग्जाम के लिए लॉकडाउन के नियमों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा.