आपने भारतीय रेलवे की भर्ती परीक्षाओं के लिए फॉर्म भर रखा है और एप्वाइंटमेंट लेटर या परीक्षा होने का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव ने कहा कि भारतीय रेलवे की ओर से RRB ALP Technicians और RRB NTPC के तहत जितने पदों के लिए विज्ञापन निकाले गए थे सभी पर पूरी भर्ती होगी. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते भर्ती प्रक्रिया पर असर पड़ा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेकरी पदों के लिए एक्जाम आयोजित किए जाएंगे. रेलवे ये भर्ती अपनी दिसम्बर 2020 तक की जरूरतों को ध्यान में रख कर रहा है. रेलवे बोर्ड चेयरमैन ने दोनों भर्तियों की स्थिति बताई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

RRB ALP Technicians भर्ती की ये है स्थिति

असिस्टेंट लोकोपायलट और टैक्नीशियन (RRB ALP Technicians) के  64371 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई थी.  47. 4 लाख लोगों ने आवेदन किया था. भर्ती पारदर्शी तरीके से कराई गई है. रेलवे बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि निकाली गई वैकेंसी के सभी पद भरे जाएंगे.  

ट्रेनिंग में आ रही है मुश्किल

उन्हांने बताया कि कोविड 19 के चलते असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्निशियन के चयनित कैंडिडेट्स को ट्रेनिंग कराने में मुश्किल आ रही है.  ट्रेनिंग को फिलहाल रोकना पड़ा है.  प्रयास किया जा रहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने या ऑनलाइन तरीके से ट्रेनिंग कराई जा सके. फील्ड में भी ट्रेनिंग जरूरी होती है इसका क्या तरीका हो इस पर भी विचार किया जा रहा है.  

 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

RRB NTPC भर्ती की ये है स्थिति

नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेकरी में 35200 वैकेंसी थी.  इसके लिए लगभग 1.60 करोड़ एप्लीकेशन आई है. सभी एप्लीकेशनों की स्कूटनी करने में समय लग रहा है.  कोविड की स्थिति में ट्रेनें न चलने से भी मुश्किल हुई. बड़ी संख्या में कैंडिडेट ट्रेनों से यात्रा करने अपने सेंटर्स पर परीक्षा देने पहुंचते हैं. प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द इस परीक्षा को कराया जाए. परीक्षा के लिए सेंटर बनाने और बाकी की प्रक्रिया के लिए काम किया जा रहा है.