REET Exam 2021: राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जाम फॉर टीचर्स (REET) के सफल आयोजन के लिए राज्य सरकार ने लेकर कमर कस ली है. उसने सभी कैंडिडेट्स को फ्री में यात्रा सुविधा मुहैया कराने का फैसला किया गया है. इसके साथ ही सरकार ने कहा है कि यदि कोई सरकारी कर्मी पेपर लीक या नकल में लिप्त पाया गया तो उसे सर्विस से बर्खास्त कर दिया जाएगा. राज्य के लगभग 4000 केंद्रों पर 26 सितंबर को होने वाली इस परीक्षा में 16 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स शामिल होंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

26 सितंबर को दो शिफ्ट में आयोजित होने वाली रीट-2021 परीक्षा के लिए पूरे राज्य 3993 सेंटर्स बनाए गए हैं. इस परीक्षा के लिए 1622019 कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है. इस बीच रेलवे ने भी अभ्यर्थियों के लिए 11 विशेष ट्रेन चलाने की सहमति दी है. वहीं कुछ और विशेष ट्रेन के लिए रेलवे से अनुरोध किया गया है. 

परीक्षा को लेकर सीएम के सख्त निर्देश

सीएम अशोक गहलोत ने परीक्षा की तैयारियों को लेकर गुरुवार (23 सितंबर, 2021) को हाई लेवल बैठक की. उन्होंने कहा कि रीट 2021 में शामिल होने वाले सभी कैंडिडेट्स फ्री में यात्रा कर सकेंगे. उन्होंने निर्देश दिए कि रोडवेज की बसों के अलावा पर्याप्त संख्या में निजी बसों की व्यवस्था कर सभी अभ्यर्थियों को निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाए. उन्होंने कहा कि भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक, डमी कैंडिडेट्स बैठाने और नकल कराने जैसे प्रकरण में किसी भी सरकारी अधिकारी-कर्मचारी के शामिल होने पर उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया जाएगा. 

वहीं उन्होंने कहा कि यदि इस तरह के काम में किसी निजी स्कूल के कर्मचारी या स्कूल से जुड़े व्यक्ति की शामिल पाए गए तो उस स्कूल की मान्यता स्थायी रूप से खत्म कर दी जाएगी. गहलोत ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल गिरोह द्वारा नकल कराने जैसे प्रकरण सामने आने के बाद अभ्यर्थियों की मेहनत पर पानी फिर जाता है, ऐसे में इन नकल गिरोहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. 

निजी बसों की भी व्यवस्था

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि रोडवेज की समस्त बसें अभ्यर्थियों की निःशुल्क यात्रा के लिए उपलब्ध रहेंगी.वहीं लोक परिवहन और दूसरी निजी बसों की भी व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में परिवहन अधिकारियों को जरूरी गाइडलाइंस जारी किए गए हैं. शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि विभाग द्वारा पारदर्शिता के साथ रीट परीक्षा कराने के लिए सभी तैयारियां की गई हैं. उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र में एंट्री के समय कैंडिडेट्स से पहले वाला मास्क लेकर परीक्षा हॉल में नया मास्क उपलब्ध कराया जाए, जिससे मास्क में ब्लूटूथ लगाकर नकल की घटनाओं को रोका जा सके.

Zee Business Hindi Live यहां देखें