AAI WR Recruitment 2021: एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Airports Authority of India, Regional Headquarters, AAI) ने अप्रेंटिस के 90 पदों पर भर्ती निकाली है. इस वैकेंसी के तहत ग्रेजुएट अप्रेंटिस, डिप्लोमा और ITI ट्रेंड अप्रेंटिस के पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 30 नवंबर तक कैंडिडेट्स इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि 30 नवंबर के बाद कोई भी एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा. यदि आप इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां इस लिंक पर क्लिक करें. आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ने लें. क्योंकि आवेदन पत्र (Application Form) में कोई भी गड़बड़ी आपके आवेदन पत्र के रिजेक्ट होने का कारण बन सकता है.

AAI WR Recruitment 2021: किस पद के लिए कितनी वैकेंसी

ग्रेजुएट अप्रेंटिस – 25 पद

डिप्लोमा अप्रेंटिस – 38 पद

आईटीआई अप्रेंटिस – 27 पद

AAI WR Recruitment 2021: शैक्षणिक योग्यता

कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री है तो ग्रेजुएट अप्रेंटिस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. डिप्लोमा अप्रेंटिस पद के लिए आवेदन करने के लिए संबंधित फील्ड में डिप्लोमा होना जरूरी है. यदि आपके पास वोकेशनल में सर्टिफिकेट कोर्स किया है तो आप आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. आयोजित होने वाली चयन परीक्षा में प्राप्त होने वाले अंकों के प्रतिशत के आधार पर कैंडिडेट्स का सलेक्शन होगा. 

नोटिस के मुताबिक ग्रेजुएट अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग मुंबई, औरंगाबाद, भोपाल, भुज, दीव, जलगांव, जामनगर, नागपुर, सूरत एयरपोर्ट्स पर होगी. जबकि आईटीआई अप्रेंटिस मुंबई, जुहू, भावनगर, वडोदरा, औरंगाबाद, भोपाल, दीव और कांडला एयरपोर्ट पर होगी. वहीं डिप्लोमा अप्रेंटिस मुंबई, सूरत, भावनगर, वडोदरा, औरंगाबाद, पुणे, गोवा, जामनगर कांडला, दीव, गोंदिया, जलगांव, सोलापुर, केशोड और नागपुर एयरपोर्ट्स पर होगी.

AAI WR Recruitment 2021: ये होगी सैलरी

ग्रेजुएट अप्रेंटिस – 15,000 रुपये

डिप्लोमा अप्रेंटिस- 12,000 रुपये

आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस- 9,000

यहां देखें आधिकारिक नोटिफिकेशन

Zee Business Hindi Live यहां देखें