PNB Recruitment 2024: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. पंजाब नेशनल बैंक ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. इसके जरिए सीनियर मैनेजर के 1025 पद पर नियुक्ति की जाएगी. अगर आप इस इस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट pnbindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस लिंक से चेक करें नोटिफिकेशन-https://www.pnbindia.in/Recruitments.aspx कितने पदों पर होगी भर्ती इस भर्ती के माध्यम से सीनियर मैनेजर के 1025 पदों पर भर्ती की जाएगी. यहां चेक करें महत्वपूर्ण तारीख इस पोस्ट पर आवेदन 7 फरवरी से शुरू हो जाएंगे. आवेदन की लास्ट डेट 25 फरवरी है. इस लिंक से डायरेक्ट कर सकते हैं अप्लाई इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए आपको पंजाब नेशनल बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट pnbindia.in पर जाना होगा. क्या होनी चाहिए क्वालिफिकेशन? इस पोस्ट पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास कम 60% अंकों के साथ सीए या सीएमए या सीएफए या फुल टाइम एमबीए पास होना चाहिए. यहां चेक करें वैकेंसी डीटेल्स इस भर्ती के माध्यम से 1025 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसके जरिए ऑफिसर क्रेडिट, मैनेजर – फॉरेक्स, मैनेजर – साइबर सिक्योरिटी  और सीनियर मैनेजर – साइबर सिक्योरिटी के पोस्ट पर नियुक्ति की जाएगी. क्या होनी चाहिए उम्र सीमा? इस पोस्ट पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से लेकर 28 साल के बीच होनी चाहिए. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति को 5 साल की छूट दी जाएगी.  अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर-क्रीमी लेयर) को 3 साल, दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016" के अंतर्गत परिभाषित बेंचमार्क दिव्यांगता वाले व्यक्ति को 10 साल की छूट दी जाएगी. कितना देना होगा आवेदन फीस? इस पोस्ट पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को 1180 आवेदन फीस देनी होगी. वहीं,  अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए फीस 59 रुपए है. कैसे होगा सिलेक्शन? इस पोस्ट के लिए लिखित परीक्षा ली जाएगी. इसके बाद इंटरव्यू लिए जाएंगे.  इंटरव्यू  में पास होने वाले उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी. इसके लिए लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी और जिसके लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जाएगा. पर्सनल इंटरव्यू 50 अंकों का होगा. कितनी मिलेगी सैलरी? इस पोस्ट पर अगर आपका सेलेक्शन होता है तो आपको 36 हजार से लेकर 78 हजार तक सैलरी दी जाएगी. ऐसे करें आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट pnbindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.