REET Main Level 2 results 2023, How to check result on rsmssb.rajasthan.gov.in : राजस्थान कमर्चारी चयन बोर्ड द्वारा राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल 2 (REET Mains) के अंग्रेजी, उर्दू, पंजाबी और सिंधी विषय के रिजल्ट जारी हो गए हैं. इस लेवल में प्रस्तावित पदों से दोगुना छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. आपको बता दें कि इससे पहले सात जून को गणित और विज्ञान की लेवल 2 परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया था. रिजल्ट के साथ-साथ सभी विषयों के कैटेगरी वाइस कट ऑफ मार्क्स भी घोषित कर दिए गए हैं. 

REET Mains Exam Level 2 How to check result: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

  • रीट मेन्स लेवल 2 (REET Main Level 2) का रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा. 
  • सिलेक्टेंड कैंडिडेट्स की लिस्ट पर क्लिक करें.
  • अपना रिजल्ट चेक करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें.

REET Mains Exam Level 2 Cut Off: अंग्रेजी और उर्दू की कट ऑफ

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान रीट परीक्षा में अंग्रेजी के लिए 8,782, उर्दू के लिए 806, पंजाबी के लिए 272 और सिंधी के लिए नौ पद हैं. इंग्लिश में सामान्य वर्ग की कट ऑफ 195.0623, एससी वर्ग की 149.1216, एसटी वर्ग की 105.4664, ओबीसी की 179.5511, आर्थिक रूप से कमजोर तबकों के लिए 174.4985, एमबीसी की 145.7495 कट ऑफ है. उर्दू के लिए जनरल कैटेगरी की 187.6667, एससी की 41.5238, एसटी के लिए 48.7143, ओबीसी की 180.3849, EWS के लिए 167.4722 एमबीसी की 56.333 कट ऑफ है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

REET Mains Exam Level 2 Cut Off: पंजाबी और सिंधी की कट ऑफ

पंजाबी के लिए जनरल कैटेगरी की कट ऑफ 202.8088, एससी वर्ग की 184.2742, एसटी वर्ग की 118.7362, ओबीसी वर्ग की 196.8929, EWS की 181.2972, एमबीसी की 134.5374 कट ऑफ है.  सिंधी के लिए जनरल कैटेगरी की कटऑफ 191.7627, एससी की कट ऑफ 122.6554, एसटी की 67.4011 कट ऑफ है. गौरतलब है कि रीट मेन्स लेवल 2 में सात लाख 5 हजार 629 कैंडिडेट्स ने हिस्सा लिया था.