Railway Recruitment 2021 : पश्चिमी मध्य रेलवे  (Western Central Railway) (Passenger Reconstruction Workshop, Bhopal) में ट्रेड अप्रेंटाइस (trade apprentices) के लिए रेलवे ने भर्ती निकाली है. इस भर्ती के तहत कुल 165 पोस्टों पर भर्ती होनी है. 1 मार्च से 30 मार्च 2021 तक इन पोस्टों के लिए अप्लाई किया जा सकेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन पोस्टों पर होनी है भर्ती 

इस भर्ती के तहत फिटर (Fitter) , वेल्डर (Welder) (Gas & Electric), इलेक्ट्रीशियन, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (Electrician, Computer Operator & Programming Assistant), सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (English), पेंटर (Painter) (जनरल), कारपेंटर (Carpenter) , पलम्बर, ड्राफ्टमैन (सिविल), मैकेनिक डीजल, मैकेनिक ट्रैक्टर, ऑपरेटर एडवांस्ड मशीन टूल ट्रेड के लिए की जाएंगी.  अप्रेंटाइस की इस भर्ती के लिए कोई परीक्षा नहीं होगी. ये भर्ती 10वीं नम्बरों के आधार पर होगी. इन मार्क्स के आधार पर एक मेरिट बनेगी. इसी मेरिट के आधार पर कैंडिडेट्स  का सेलेक्शन होगा. कैंडिडेट www.rrccr.com पर जाकर 5 मार्च  तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे. 

ये होनी चाहिए योग्यता It should be qualification 

इन पोस्टों के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए और पोस्ट से संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए. 

 

ये है ऐज लिमिट This is age limit

इन पोस्टों के लिए न्यूनतम ऐज 15 और अधिकतम 24 वर्ष से कम होनी चाहिए.  आयु की गणना 22 फरवरी 2021 से की जाएगी. 

अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के लिए तीन वर्ष, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पांच वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट दी जाएगी. 

मिलेगी इतनी सैलरी Will get so much salary

इस भर्ती के तहत कैंडिडेट्स को स्टाइपेंड नियमों के मुताबिक दिया जाएगा

इस तरह होगा सेलेक्शन Selection will be like this

नोटिफिकेशन में कहा गया है कि उम्मीदवारों का चयन 10वीं के मार्क्स और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगा। आईटीआई पास उम्मीदवारों की योग्यता सूची बनाई जाएगी। कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा। 

ये है एप्लीकेशन फीस This is the application fee

 इन पोस्टों के लिए अप्लाई करने के लिए एप्लीकेशन फीस 170 रुपये रखी गई है

इन बातों का रखें ध्यान Keep these things in mind

कुल वैकेंसी से डेढ़ गुना उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा

सभी ट्रेड के लिए प्रशिक्षण की अवधि एक वर्ष तय की गई है

ट्रेनिंग खत्म होने के बाद किसी भी ट्रेनी को किसी भी रोजगार के प्रस्ताव के लिए नियोक्ता बाध्य नहीं होगा और न ही ट्रेनी नियोक्ता द्वारा प्रस्तावित किसी भी रोजगार को स्वीकार करने के लिए बाध्य होगा 

इच्छुक उम्मीदवार www.mponline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे

 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंबिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.