नार्दन रेलवे के रेलवे रिक्यूटमेंट सेल (RRC) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के तहत प्रमुख रूप से कॉमर्शियल डिपार्टमेंट में कैटरिंग (कुकिंग और सर्विस) कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी. RRC कुल 181 पदों पर भर्ती कर रहा है. इन पदों के लिए 16 सितम्बर से आवेदन किया जा सकता है.
 
आज से ही कर सकेंगे आवेदन
इन पदों के लिए उम्मीदवार 16 सितम्बर दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. 15 अक्टूबर 2019 आवेदन करने की अंतिम तारीख रखी गई है. RRC की आधिकारिक वेबसाइट www.rrcnr.org पर जा कर इन पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है.
 
 ये होनी चाहिए योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार को कम से कम 10 वीं पास होना चाहिए. साथ ही आवेदन करने वाले के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ITI या Trade Diploma होना चाहिए.
 
ये है उम्र की अधिकतम सीमा
RRC की ओर से निकाले गए विज्ञापन के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 01.01.2020 तक कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 33 साल होना चाहिए.
 
इस तरह होगा सेलेक्शन
आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का सेलेक्शन पूरी तरह से उनके रिटेल इक्जाम पर निर्भर करेगा. रिटेल इग्जाम पास करने वाले कैंडिडेट्स का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल इम्जामनेशन किया जाएगा.
 
यहां मिलेगी पोस्टिंग
इस इक्जाम में सेलेक्ट होने वाले कर्मचारियों की नियुकत संसद भवन की कैटरिंग यूनिट में की जाएगी. दरअसल संसद भवन में कैटरिंग का पूरा काम नॉर्दन रेलवे का कॉमर्शियल डिपार्टमेंट करता है.