• होम
  • तस्वीरें
  • IT सेक्‍टर में आएंगी 60 लाख से ज्‍यादा नौकरियां, सरकार ने की यह व्‍यवस्‍था

IT सेक्‍टर में आएंगी 60 लाख से ज्‍यादा नौकरियां, सरकार ने की यह व्‍यवस्‍था

IT सेक्‍टर में बंपर वैकेंसी आने वाली है. कर्नाटक सरकार ने वर्ष 2020-25 के लिये नई IT (सूचना प्रौद्योगिकी) नीति को मंजूरी दे दी है. इससे राज्य में इस सेक्‍टर में 60 लाख से ज्‍यादा जॉब आ जाएंगी.
Updated on: September 04, 2020, 02.26 PM IST
1/5

कर्नाटक में नई IT नीति

कर्नाटक सरकार के मुताबिक इस नीति से देश के ट्रिलियन-डॉलर की डिजिटल अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य में IT उद्योग का योगदान लगभग 30 प्रतिशत हो सकेगा.

2/5

इनोवेशन जारी रहे

सरकार के मुताबिक, नीति यह तय करेगी कि राज्य Innovation और टेक्‍नोलॉजी में अपने नेतृत्व की स्थिति को बरकरार रखे.

3/5

दूसरा IT हब बनेगा

इस नीति में स्थानीय उद्योग को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए बुनियादी ढांचा बढ़ाने और बेंगलुरु से दूर निवेश और विकास को प्रोत्साहित करने का सुझाव दिया गया है.

4/5

बेंगलुरु बड़ा IT क्‍ल्‍स्‍टर

बता दें कि कर्नाटक देश का IT केन्द्र है और इसकी राजधानी बेंगलुरु, दुनिया का चौथा सबसे बड़ा प्रौद्योगिकी क्लस्टर है. यह वर्ष 1997 में ही आईटी नीति तैयार करने वाला देश का पहला राज्य भी है, जिसने उद्योगों के विकास को गति दिया.

5/5

80% कंपनियां हैं यहां

कर्नाटक का IT उद्योग सबसे बड़े रोजगार पैदा करने वाले उद्योगों में से एक के रूप में उभरा है और 80 प्रतिशत वैश्विक IT कंपनियां यहां से अपना कारोबार करती हैं.