• होम
  • तस्वीरें
  • जम्मू-कश्मीर में पहली बार देशभर से मांगे गए आवेदन, युवाओं के पास नौकरी करने का शानदार मौका

जम्मू-कश्मीर में पहली बार देशभर से मांगे गए आवेदन, युवाओं के पास नौकरी करने का शानदार मौका

जम्मू कश्मीर (jammu kashmir) में हाईकोर्ट (Highcourt) के लिए वैकेंसी निकली हैं. इस बार निकाली गई वैकेंसी में देशभर से आवेदन मांगे गए हैं. धारा 370 हटने के बाद पहली बार देश के किसी भी राज्य के रहने वाले उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. सरकार ने 33 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. ये नियुक्तियां स्टेनोग्राफर, टाइपिस्ट और ड्राइवर के पदों पर की जा रही हैं. 
Updated on: January 01, 2020, 03.39 PM IST
1/5

इस पद के लिए निकाली वैकेंसी

विज्ञापन के मुताबिक, इन पदों के लिए जम्मू कश्मीर, लद्दाख और देश के अन्य हिस्सा से भी इच्छुक आवदेक आवेदन कर सकते हैं. इन 33 गैर राजपत्रित पदों में से 17 पद ओएम (Open Merit) कैटगरी के लिए हैं.  पदों का नाम- स्टेनोग्राफर, टाइपिस्ट और ड्राइवर              पदों की संख्या- 33

2/5

आवेदन करने की तारीख

इस वैकेंसी पर अप्लाई करने की तारीख 16 दिसंबर, 2019 थी.  आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी, 2020 है. 

3/5

आयु सीमा

इस वैकेंसी पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल है. इस वैकेंसी के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है. 

4/5

योग्यता 

अगर कोई भी उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए आवेदन करना चाहता है तो उसके पास 12वीं और ग्रेजुएशन का सर्टिफिकेट होना जरूरी है. फिलहाल योग्यताएं पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.   

5/5

जल्द निकाली जाएंगी कई वैकेंसी

बता दें कि इसी साल अगस्त महीने में जम्मू कश्मीर के तत्कालीन राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा था कि राज्य में अगले 2-3 महीनों के भीतर 50 हजार नौकरियों की भर्ती की जाएगी. मलिक ने कहा था कि हम आज यह घोषणा करते हैं कि जम्मू कश्मीर प्रशासन में 50 हजार नई नौकरियां निकाली जाएंगी. हम युवाओं से अपील करते हैं कि वे पूरे जोश के साथ इसमें शामिल हों. अगले 2-3 महीने में हम भर्तियां कर लेंगे.