• होम
  • तस्वीरें
  • Infosys Jobs 2021: इन्फोसिस में फ्रेशर्स को मिलेंगी बंपर नौकरियां, चेक कर लें डिटेल

Infosys Jobs 2021: इन्फोसिस में फ्रेशर्स को मिलेंगी बंपर नौकरियां, चेक कर लें डिटेल

Infosys openings for freshers 2021: इन्फोसिस ने 26 हजार फ्रेशर्स (Infosys Recuitment 2021) को नौकरी देने का एलान किया है.
Updated on: April 15, 2021, 05.24 PM IST
1/3

2 हजार फ्रेशर्स विदेश से होंगे

इन्फोसिस जिन 26 हजार फ्रैशर्स को नौकरी देगी, उनमें से 24 हजार लोग भारत से जबकि 2 हजार विदेशों से लिए जाएंगे. इससे पहले फाइनेंशियर ईयर (2020-21) में कंपनी ने 21 हजार फ्रेशर्स की हायरिंग की थी. एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक मार्च के अंत तक कंपनी के साथ 2,59,619 कर्मचारी कार्यरत रहे.

2/3

25% मुनाफे पर शेयर बेचने का मौका!

इन्फोसिस के बोर्ड ने 9200 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक भी एलान किया है. कंपनी 25 फीसदी प्रीमियम पर शेखर वापस खरीद रही है. बायबैक में एक शेयर की कीमत 1750 रुपये तय की गई है. 

3/3

इन्फोसिस: तीन साल में डबल हुई नेटवर्थ

इन्फोसिस की 2018 में से अब तक नेटवर्थ डबल हो गई है. तीन साल में यह 33 अरब डॉलर से बढ़कर 69 अरब डॉलर हो गया है. इसमें बड़ी कंपनी के एमडी सलील पारेख की रही है. उन्होंने 2018 में बतौर सीईओ कंपनी की कमान संभाली थी.