• होम
  • तस्वीरें
  • Ghar se kamai: कोरोना काल में घर बैठे इस तरह कमा सकते हैं पैसा, जानिए Easy steps

Ghar se kamai: कोरोना काल में घर बैठे इस तरह कमा सकते हैं पैसा, जानिए Easy steps

Ghar se kamai: अगर आपके पास इंटरनेट है (Internet Based Jobs) तो आप घर में रहकर ही ठीक-ठाक पैसे कमा सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ तरीकों के बारे में.
Updated on: April 27, 2021, 06.49 PM IST
1/6

सोशल मीडिया पैसा कमाने का भी जरिया

एनबीटी के मुताबिक फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और स्नैपचैट जैसी सोशल मीडिया साइट्स को भले ही आप टाइमपास के लिए इस्तेमाल करते हों, लेकिन इनसे पैसे भी कमा सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको सोशल मीडिया साइट पर थोड़ा लोकप्रिय होना पड़ेगा. इसके बाद आप कंपनियों की पोस्ट स्पॉन्सर कर सकते हैं. अगर आप चाहे तो फेसबुक का पेज बना सकते हैं और उस पर अच्छा कंटेंट देकर पेज लाइक्स बढ़ा सकते हैं. पेज के लाइक्स बहुत अधिक हो जाएं तो आप उस पर भी स्पॉन्सर पोस्टिंग कर सकते हैं.

2/6

फ्रीलांसिंग से भी कमा सकते हैं पैसे

कुछ ऐसी वेबसाइट हैं, जिन्हें हर स्किल के लोगों की जरूरत होती है. वह एक जगह से काम का कॉन्ट्रैक्ट लेती हैं और फ्रीलांस करने वालों से वह काम पूरा करवाती हैं. आप भी अपनी स्किल के हिसाब से कोई काम ले सकते हैं और उसके बदले में आपको पैसे मिलेंगे. पार्ट टाइम कमाई का ये सबसे बेहतरीन तरीका होता है.     

3/6

कोडिंग आती है, तो ढूंढें बग

अक्सर आप सुनते हैं कि फेसबुक, ट्विटर या गूगल पर कोई बग आ गया है, जिसकी वजह से दिक्कतें आ रही हैं. अगर आप कोडिंग जानते हैं तो इन कंपनियों के लिए बग ढूंढने का काम कर सकते हैं. दरअसल कंपनियों को कुछ बग के बारे में पता नहीं चल पाता और कुछ को सही करने के बारे में उन्हें जानकारी नहीं होती. ऐसे में अगर आप उनके लिए बग ढूंढते हैं तो आपको अच्छी-खासी रकम मिलेगी. 

4/6

वेबसाइट डेवलपमेंट

इंटरनेट के इस दौर में वेबसाइट डेवलपमेंट का काम जोरों पर चल रहा है. लोग अपने बिजनस को ऑनलाइन करते जा रहे हैं. ऐसे में आपके पास वेबसाइट डेवलपमेंट का काम कर पैसे कमाने का शानदार मौका है. हालांकि इस काम के लिए आपके पास खास स्किल होनी चाहिए.   

5/6

सोशल मीडिया मैनेजमेंट

कई लोग और कंपनियां अपना फेसबुक पेज या कोई दूसरा सोशल मीडिया पेज मैनेज करवाना चाहते हैं. इस काम के लिए शानदार पैसे भी दिए जाते हैं. अगर आप चाहें तो सोशल मीडिया मैनेजमेंट का काम भी कर सकते हैं. आप किसी सेलेब्रिटी का पेज हैंडल कर रहे हैं तो उसके लाइक्स बढ़ाने की रणनीति बनानी होगी. वहीं अगर किसी कंपनी का सोशल मीडिया मैनेजमेंट कर रहे हैं तो मार्केटिंग करने और सेल्स बढ़ाने की रणनीति बनानी होगी.

6/6

यूट्यूब से होगी कमाई

आजकल डेटा बहुत सस्ता हो चुका है और ऐसे में लोग कंटेंट पढ़ने से ज्यादा उसे सुनना या देखना पसंद करते हैं. अगर कंटेंट अच्छा, क्रिएटिव और ओरिजनल है तो लोग उसे शेयर भी खूब करते हैं. आप चाहे तो कुकिंग, ट्रैवलिंग, गिटार-पियानो बजाएं, घर की सजावट के टिप्स दें. अपने वीडियो यूट्यूब पर डालकर आप पैसे कमा सकते हैं.