• होम
  • तस्वीरें
  • सरकारी डॉक्‍टर बनने का सुनहरा मौका, AIIMS भोपाल में निकली है वैकेंसी

सरकारी डॉक्‍टर बनने का सुनहरा मौका, AIIMS भोपाल में निकली है वैकेंसी

आल इंडिया इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), भोपाल में 100 सीनियर रेजिडेंट डॉक्‍टर की वैकेंसी निकली है. आवेदन की अंतिम तारीख 10 जुलाई है. अस्‍पताल की आधिकारिक वेबसाइट aiimsbhopal.edu.in पर आवेदन की तारीख, योग्‍यता व अन्‍य शर्तों के बारे में पूरी जानकारी ली जा सकती है. AIIMS ने इन पदों पर भर्ती के लिए Post Graduate, M.Sc, Ph.D, M.Ch डिग्री मांगी है.
Updated on: May 29, 2019, 03.19 PM IST
1/5

उम्र सीमा

सीनियर रेजिडेंट पोस्‍ट के लिए अधिकतम उम्र सीमा 37 वर्ष है.

2/5

कहां होगी तैनाती

चयनित डॉक्‍टरों की तैनाती AIIMS भोपाल में होगी.

3/5

क्‍या मिलेगी सैलरी

विज्ञापन में सैलरी 15600 से 39100 रुपए पे स्‍केल तय की गई है.

4/5

कितने पद

अस्‍पताल 100 सीनियर रेजिडेंट भर्ती करेगा.

5/5

ऐसे करें अप्‍लाई

aiimsbhopal.edu.in पर What's new सेक्‍शन में भर्ती का विज्ञापन दिया गया है. उस लिंक पर क्लिक करने पर जॉब नोटिफिकेशन खुलेगा. इसमें ऑनलाइन अप्‍लाई के बटन पर क्लिक कर रजिस्‍ट्रेशन करना होगा. रजिस्‍ट्रेशन के बाद आवेदन पत्र भरा जा सकता है.