• होम
  • तस्वीरें
  • 7th Pay Commission: इंडियन रेलवे ने Group C के लिए निकाली वैकेंसी, जानिए अप्‍लाई करने का पूरा प्रोसेस

7th Pay Commission: इंडियन रेलवे ने Group C के लिए निकाली वैकेंसी, जानिए अप्‍लाई करने का पूरा प्रोसेस

7th Pay Commission: इंडियन रेलवे ने स्पोर्ट कोटा ग्रुप सी (Group C) के अलग-अलग पदों पर भर्ती निकाली है. ये भर्तियां 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत होंगी.
Updated on: December 31, 2019, 02.54 PM IST
1/6

यह है प्रक्रिया

जो लोग स्‍पोर्ट कोटे में आते हैं, वे बोर्ड की वेबसाइट rrcald.org पर एजुकेशन क्‍वालिफिकेशन (Education Qualification), परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern), सैलरी, एज लिमिट, सेलेक्‍शन प्रॉसेस (Selection Process) के बारे में जानकारी ले सकते हैं.

2/6

क्‍या मांगी योग्‍यता

स्पोर्ट कोटा Group C के पदों पर आवेदन करने वाले उम्म्मीदवारों का 12वीं पास होना जरूरी है. इनकी भर्ती 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत लेवल 2 और 3 स्‍तर पर होगी. वहीं टेक्निकल पदों के लिए ITI पास होना जरूरी है.

3/6

ग्रेजुएशन होना जरूरी

जिन लोगों की भर्ती 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के लेवल 4 और 5 पर होगी, उनके पास ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है.

4/6

उम्र सीमा

1 जनवरी 2020 को आवदेक की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. बोर्ड ने साफ किया है कि उम्र सीमा में कोई छूट नहीं दी जाएगी.

5/6

सेलेक्‍शन प्रोसेस

भर्ती ट्रॉयल और खेलकूद उपलब्धियों के वैल्‍यूएशन के बाद होगी. ट्रॉयल के लिए चयन पर आवेदक दूसरे चरण में जा सकेंगे. यह प्रोसेस हेडक्‍वार्टर लेवल पर होगा.

6/6

rrcald.org पर पूरी जानकारी

रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrcald.org या www.ncr.indianrailways. gov.in पर इसकी पूरी जानकारी दी गई है. (फोटो : DNA)