• होम
  • तस्वीरें
  • Offbeat Jobs का जमाना है! ये हैं 5 ड्रीम जॉब्स, जहां मिलेगी Money विद Fun

Offbeat Jobs का जमाना है! ये हैं 5 ड्रीम जॉब्स, जहां मिलेगी Money विद Fun

फर्ज कीजिए कि आप गिटार बहुत अच्छा बजाते हैं, लेकिन तैयारी इंजीनियर बनने की कर रहे हैं. आप फुटबॉल बहुत अच्छा खेलते हैं, लेकिन घरवालों के कहने पर डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे हैं, तो क्या सच में आप अच्छे डॉक्टर या इंजीनियर बन पाएंगे? 
Updated on: January 09, 2020, 09.44 AM IST
1/7

काम वह करें, जिससे आपको प्यार हो

ऐसे में क्यों ने उसी काम में करियर बनाएं, जिसमें आपका दिल लगता हो. कहा जाता है कि काम वह करें, जिससे आपको प्यार हो, इससे आपको पूरी जिंदगी काम नहीं करना पड़ेगा. अब वो जमाना भी लद रहा है, जहां डॉक्टर, इंजीनियर, वकील या मैनेजर बन कर ही पैसा और शोहरत कमाई जा सकती है. आज ज़माना ऑफ बीट जॉब का है यानी कुछ हटकर करने का. काम ऐसा करें जिसमें मजा भी आए और पैसा भी खूब मिले.

2/7

नए साल की शुरूआत करें, नई सोच के साथ

इसलिए नए साल की शुरूआत करें, नई सोच के साथ. सब लोगों का पिछलग्गू बनकर नहीं. अपने मन का करियर चुनिए और सब को पीछे छोड़ दो. यहां हम कुछ ऐसी ही जॉब्स के बारे में बता रहे हैं जो आपके लिए ड्रिम जॉब्स साबित हो सकती हैं.

3/7

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

भारत में कृत्रिम बुद्धि यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की सालाना कमाई 42 करोड़ डॉलर से भी ज्यादा की है. AI को लेकर तेजी से क्रेज बढ़ा है. इसके लिए तमाम कोर्सेस भी शुरू हो चुके हैं. AI इंडस्ट्री सालाना 80 फीसदी की रफ्तार से आगे बढ़ रही है. साल 2019 में करीब 72,000 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोफेशनल्स थे, जोकि 2018 में महज 40,000 ही थे. 

4/7

साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट

हाईटेक होती दुनिया में साइबर सिक्योरिटी एक बड़ी जरूरत और बड़ी इंडस्ट्री बन गई है. पर्सनल डिवाइस, बैंकिंग, मशीनें, ऑटोमोबाइल यहां तक कि पर्नसल लाइफ समेत काफी कुछ इंटरनेट से जुड़ गया है. इससे साइबर क्राइम के मौके ज्यादा बन गए हैं. साइबर क्राइम को रोकने के लिए साइबर एक्सपर्ट की मांग भी बढ़ रही है.  जॉब पोर्टल लिंक्डन में साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट के एप्लीकेशन सिक्योरिटी इंजीनियर, साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट, एथिकल हैकर और सिक्योरिटी आर्किटेक्ट जैसी जॉब्स के लिए 2,000 से ज्यादा ऑफर हैं. 

5/7

हेल्थ न्यूट्रिशनिस्ट

सेहत को लेकर आजकल हर कोई बहुत सजग है. ऐसे में अच्छे हेल्थ न्यूट्रिशन की मांग बहुत तेजी से बढ़ी है. बहुत से लोग तो अपने निजी हेल्थ हेल्थ न्यूट्रिशन भी रखते हैं. अगर आपको भी सेहत को लेकर पैशन है तो इसे अपना करियर भी बना सकते हैं.   

6/7

ग्राफिक डिजाइनर

ये क्षेत्र उन लोगों के लिए है जो जिनके पास आर्ट है और वे क्रिएटिव हैं. न्यूज पेपर, विज्ञापन कंपनी, वेब पेज, मैंगजीन और इलेक्ट्रोनिक मीडिया जैसे क्षेत्र में ग्राफिक डिजाइनर की अच्छी मांग है. फिल्म, विज्ञापन और एनिमेशन में भी ऐसे लोगों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है.   

7/7

हेयर स्टाइलिस्ट

जावेद हवीव, आलिम हाकिम, सिल्वी, अंबिका पिल्लई समेत कई ऐसे नाम हैं जिन्होंने हेयर स्टाइलिंग की दुनिया में अपना सिक्का जमाया है. हेयर स्टाइलिंग केवल बाल काटने का नाम नहीं है, बल्कि एक आर्ट है. इसके लिए बहुत से इंस्टीट्यूट ट्रेनिंग भी देते हैं. अगर आपकी कैंची और क्रिएटिविटी में दम होगा तो आप कामयाबी की नई बुलंदियों को छू सकते हैं.