कोविड-19 (Covid-19) महामारी की वजह से पैदा हुई अनिश्चितता के बीच ज्यादातर लोग जॉब सेफ्टी (Job safety) और ज्यादा सैलरी के लिए सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) को तरजीह दे रहे हैं. पीटीआई की खबर के मुताबिक, अड़्डा-247 प्लेटफॉर्म पर 6,500 लोगों के बीच कराए गए एक सर्वे में यह बात सामने आई. सर्वे में शामिल लोग सरकारी नौकरी के लिए होने वाली कॉम्पिटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं और सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई करने के इच्छुक हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस टॉपिक पर अपनी प्रतिक्रिया देने वाले 18 साल से 30 साल के बीच हैं और इनमें नौकरीपेशा और स्टूडेंट्स, दोनों शामिल हैं और यह सर्वे पूरे भारत में 10 शहरों में कराया गया है.

सर्वे में लोगों का कहना है कि कोविड-19 महामारी के प्रकोप ने देश में नौकरी के ट्रेंड को बदलकर रख दिया है. रेगुलर रूप से छंटनी, सैलरी में कटौती और दूसरी अनिश्चितताओं से जुड़ी खबरों की वजह से यह बदलाव आया है. अड्डा-247 की स्टडी के मुताबिक, 82.33 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई करने की तैयारी कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी को तरजीह देने की सबसे बड़ी वजह जॉब सेफ्टी है. इसके अलावा ज्यादा सैलरी और दूसरी सुविधाएं भी इसकी वजह हैं. स्टडी के मुताबिक सरकारी नौकरी की सबसे अधिक डिमांड दिल्ली में है. इसके बाद पटना का स्थान है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

कोरोनावायरस के चलते भारत में नौकरियों पर भारी संकट है. मार्च के मुकाबले अप्रैल में बेरोजगारी की दर में तेज इजाफा दर्ज किया गया है. बात सरकारी नौकरी की करें तो वहां मौके कम हैं और अप्लाई करने वालों की तादाद कई गुना ज्यादा है. जानकारों का मानना है कि कोरोनावायरस के चलते रोजगार के परिदृश्य पर बुरा असर हुआ है.