ओडिशा स्टाफ सलेक्शन कमीशन (OSSC) ने स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट और दूसरे पदों पर वैकेंसी निकाली है. अगर आप इन पदों के लिए जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं और इसमें रुचि रखते हैं तो 7 सितंबर 2020 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है. ओडिशा एसएससी (Odisha Staff Selection Commission) इसमें डिप्लोमा और बीएससी डिग्री वालों के लिए नौकरी पाने का अच्छा मौका है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैकेंसी में मुख्य बातें

पद का नाम - स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, एएनएम, एक्सरे, ईसीजी टेक्निशियन

खाली सीटों की संख्या - 59 (स्टाफ नर्स-34, फार्मासिस्ट-18, एएनएम-5, एक्सरे टेक्निशियन-1, ईसीजी टेक्निशियन-1)

योग्यता - 10+2 साइंस, डिप्लोमा, नर्सिंग में बीएससी, बैचलर इन फार्मेसी, डिप्लोमा इन मेडिकल रेडिएशन टेक्नोलॉजी

उम्रसीमा - 18 से 32 साल (उम्र का कैलकुलेशन 1 जनवरी 2019 के आधार पर किया जाएगा)

शुरुआती सैलरी - 10,000 रुपए प्रतिमाह तक

एप्लीकेशन फीस

इन पदों पर अप्लाई करने वाले जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 200 रुपए जमा करने होंगे. फीस पेमेंट ऑनलाइन या ऑफलाइन कर सकते हैं. एससी और एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट को एप्लीकेशन फीस नहीं देनी है.

जरूरी तारीख

ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत - 8 अगस्त 2020

ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख - 7 सितंबर 2020

ऐसे करें ऑनलाइन

इन पदों पर ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए ओडिशा स्टाफ सलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट www.ossc.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा और एप्लीकेशन फॉर्म को ऑनलाइन भरकर सबमिट करना है. इसमें कैंडिडेट को अप्लाई करते समय वैलिड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर जरूर डालना चाहिए और इसे कम से कम रिक्रूटमेंट पूरी होने तक एक्टिव रखना चाहिए.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

ध्यान रहे, ऑनलाइन एप्लीकेशन के अलावा किसी भी दूसरे तरीके से एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे. वैकेंसी से ज्यादा जानकारी के लिए आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं. इसमें योग्यता के मुताबिक, किसी एक पद के लिए अप्लाई कर सकेंगे. कैंडिडेट को उड़िया भाषा की जानकारी होनी चाहिए.