पोत-परिवहन मंत्री मनसुख मंडाविया ने समुद्री नाविकों (seafarers) के लिए ऑनलाइन एक्जिट परीक्षा प्रणाली का शुरुआत की है. इससे कोविड-19 महामारी (Covid 19 mahamari) के बीच वे घर से एग्‍जाम दे सकेंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पोत-परिवहन मंत्रालय के मुताबिक भारत दुनिया का एकमात्र देश है, जिसने नाविकों के लिए ऑनलाइन एक्जिट परीक्षा (Exit paper) शुरू की है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की समुद्री क्षेत्र में रोजगार के मौकों का फायदा उठाने की सोच के अनुरूप है. 

नाविकों को पोत परिवहन डायरेक्‍ट्रेट के तहत दूसरे समुद्री प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण दिया जाता है. अब वे इस covid 19 संकट के समय अपने घर पर बैठकर परीक्षा दे सकेंगे.

मंडाविया के मुताबिक भारत अपने कुशल और गुणवत्ता वाले नाविकों के लिए जाना जाता है. 2017 में देश में नाविकों की संख्या 1.54 लाख थी. 2019 में यह बढ़कर 2.34 लाख हो गई. हमारा लक्ष्य घरेलू ओर वैश्विक समुद्री उद्योग की जरूरत को पूरा करने के लिए 5 लाख नाविक तैयार करने का है.

Zee Business Live TV

यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि समुद्री क्षेत्र में रोजगार के काफी मौके बनाए जा सकते हैं. पोत परिवहन मंत्रालय प्रधानमंत्री की सोच के अनुरूप इन रोजगार के मौकों का लाभ उठाने का पूरा प्रयास कर रहा है. मंडाविया ने इस बात पर खुशी जताई कि प्रशिक्षण संस्थानों के कामकाज में बदलते समय के अनुरूप बदलाव आ रहा है.