Oil India Recruitment 2021: ऑयल इंडिया एक पब्लिक सेक्टर (Public Sector Undertaking) की एक नवरत्न कंपनी है. देश भर में अपनी मौजूदगी के साथ यह भारत की तेल और गैस क्षेत्र की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. वहीं दुनिया भर में भी इसका कामकाज बढ़ता जा रहा है. इसका फील्ड हेडक्वाटर (FHQ) असम के ड्रिब्रूगढ़ जिले में है. अगर आप Oil India Limite में नौकरी करना चाह रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Oil India ने जूनियर असिस्टेंट के विभिन्न पदों पर भर्ती (Oil India Recruitment 2021) के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट्स जो इन पदों (Oil India Recruitment 2021) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे Oil India की आधिकारिक वेबसाइट oil-india.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू हो चुकी है. इसके लिए अप्लाई  करने की आखिरी तारीख 15 अगस्त 2021 है.

इतने पदों के लिए वैकेंसी

ऑयल इंडिया ने कुल 120 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. जिनमें एससी के लिए 08, एसटी के लिए 14, ओबीसी (एनसीएल) के लिए 32, ईडब्ल्यूएस के लिए 12 के लिए आरक्षित हैं जबकि 54 पद अनरिजर्वड हैं. 

जरूरी योग्यता 

कैंडिडेट्स को सरकारी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में 40 प्रतिशत अंकों के साथ 10+2 पास होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवारों के पास कम से कम 06 (छह) महीने की अवधि का कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होना चाहिए और MS वर्ड, MS एक्सेल, MS पावरपॉइंट आदि की पूरी जानकारी होनी चाहिए.

इतना होगा वेतन

ग्रेड-III (पे स्केल 26,600 से 90,000)

आयु सीमा

जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों की आयु 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों की आयु 18 से 35 साल के बीच और ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 33 साल के बीच होनी चाहिए.

सलेक्शन प्रोसेस में CBT यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा. जिसमें SC/ST और दिव्यांग के लिए क्वालिफाइंग मार्क्स 40, जबकि दूसरे कैंडिडेट्स के लिए 50 मार्क्स हैं. कैंडिडेटस को ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म पूरी तरह भरने के आधार पर ही CBT के लिए बुलाया जाएगा. 

    

CBT में होंगे तीन सेक्शन 

(A) अंग्रेजी भाषा और जनरल नॉलेज, सामान्य जागरूकता और ऑयल इंडिया से जुड़े कुछ सवाल

(B) रीजनिंग, अंकगणित, संख्यात्मक और मानसिक क्षमता 

(C) पोस्ट के आधार पर पाठ्यक्रम से जुड़े तकनीकी ज्ञान 

Zee Business Hindi Live यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.