OPSC Recruitment 2022 latest news in hindi: अगर आप ग्रेुजुएट हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के पदों पर नौकरियां निकाली हैं. ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के कुल 796 पदों पर भर्तियां निकाली है, जिसके लिए 20 जनवरी से ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जाकर जॉब से जुड़ी नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं. इस नौकरी के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वहीं अभ्यर्थी को कंप्यूटर की भी जानकारी होनी चाहिए. इन दोनों ही चीजों के योग्य उम्मीदवार नौकरी के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

अप्लाई करने से पहले जान लें जरूरी बातें

इस नौकरी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख 20 जनवरी 2022 है, जबकि रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 19 फरवरी 2022 रखी गई है. वहीं रजिस्टर्ड आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2022 है. उम्मीदवारों को इन तारीखों से पहले आवेदन कर उन्हें जमा कराना होगा. असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के कुल 796 पदों पर होने वाली इन भर्तियों के लिए चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के जरिए किया जाएगा. 

जानें आवेदन करने के लिए कितनी होनी चाहिए उम्र

इन नौकरियों के लिए अप्लाई करने वाले की उम्र 21 वर्ष से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसमें एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट दी गई है. इस परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. जहां से उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे.