NITI Aayog Recruitment: यदि आप केंद्र सरकार की प्रतिष्ठित संस्था नीति आयोग में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. नीति आयोग ने विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इसमें यंग प्रोफेशनल, सीनियर कंसल्टेंट, पब्लिक पॉलिसी स्पेशलिस्ट ग्रेड-2, पब्लिक पॉलिसी एनालिस्ट ग्रेड-1 शामिल हैं. वहीं पब्लिक पॉलिसी एनालिस्ट ग्रेड 1 (लॉ), कंसल्टेंट ग्रेड 1 (एग्रीकल्चर और एनर्जी) के पदों पर भी भर्ती की जाएगी. नीति आयोग में इन पदों पर कुल 24 वैकेंसी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

है.

आयोग के नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन पदों पर कैंडिडेट्स का सलेक्शन कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगा. इस कॉन्ट्रैक्ट की अवधि दो साल की होगी.

वैकेंसी की डिटेल और सैलरी

नोटिस के मुताबिक यंग प्रोफेशनल पद के लिए 17 वैकेंसी है. इस पद पर चयनित होने पर प्रति माह 60 हजार रुपये सैलरी मिलेगी. जबकि सीनियर लॉ कंसल्टेंट पद पर 01 वैकेंसी है. इस पद पर सैलरी प्रति माह 2.30 लाख रुपये तक है. वहीं, पब्लिक पॉलिसी स्पेशलिस्ट ग्रेड-1 के लिए एक वैकेंसी है. इस पद पर सैलरी 1.45 लाख से 2.65 लाख रुपये है. वहीं पब्लिक पॉलिसी स्पेशलिस्ट ग्रेड 1 (लॉ) की भी 1 वैकेंसी है. इसके लिए सैलरी 80 हजार से1.45 लाख रुपये तक निर्धारित की गई है.

वहीं पब्लिक पॉलिसी स्पेशलिस्ट ग्रेड के लिए एक पद पर नियुक्ति की जाएगी. कंसल्टेंट ग्रेड 1 के लिए एक वैकेंसी है. जिसके लिए 80 हजार से 1.45 लाख रुपये प्रतिमाह सैलरी है. कंसल्टेंट ग्रेड 1 (एग्रीकल्चर) की भी एक ही वैकेंसी है.

इस तरह कर सकते हैं अप्लाई

नीति आयोग भर्ती के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट, niti.gov.in पर अवेलबल कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के जरिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया चल रही है और कैंडिडेट्स 12 दिसंबर, 2021 तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट्स को पहले को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर लॉगिन कर वो अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे. अप्लाई करने के बाद आगे इस्तेमाल के लिए कैंडिडेट्स अप्लीकेशन की सॉफ्ट कॉपी सेव कर लें.

Zee Business Hindi Live यहां देखें