National insurance company Jobs: नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एनआईसीएल) ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन 2 जनवरी से शुरू हो जाएंगे. इस पोस्ट पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 साल होनी चाहिए. तो चलिए जानते हैं जॉब डीटेल. ये रहा नोटिफिकेशन लिंक-https://nationalinsurance.nic.co.in/sites/default/files/NICL%20AO%20Recruitment%20Advertisment%202023-24.pdf किन पदों पर होगी भर्ती इस पोस्ट के जरिए स्केल I कैडर भर्ती में प्रशासनिक ( विशेषज्ञ और सामान्यवादी) अधिकारियों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. यहां चेक करें भर्ती डीटेल इस पोस्ट के जरिए Administrative Officer (AO) – Specialist ( प्रशासनिक अधिकारी (एओ)  विशेषज्ञ ) के 142 पदों पर भर्ती की जाएगी. वहीं Administrative Officer (AO) – Generalist (प्रशासनिक अधिकारी (एओ) जनरलिस्ट ) के 132 पदों पर भर्ती की जाएगी. इतना देना होगा आवेदन शुल्क इस पोस्ट पर आवेदन करने वाले एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी के अलावा अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है. वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी के लिए: रु. 250/- (जीएसटी सहित) है. आप पेमेंट डेबिट कार्ड (RuPay/Visa/MasterCard/Maestro), क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, IMPS, कैश कार्ड/मोबाइल वॉलेट के माध्यम से कर सकते हैं. ये है महत्वपूर्ण डीटेल्स 02-01-2024-इस दिन से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे. 22-01-2024-ये आवेदन की लास्ट डेट है. इस पोस्ट के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा के कुछ दिन पहले रिलीज किया जाएगा. परीक्षा की तारीख अभी जारी नहीं की गई है. यहां चेक करें आयु सीमा (01-12-2023 तक) इस पोस्ट पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 साल होनी चाहिए. वहीं अधिकतम उम्र 30 साल तय की गई है. उम्मीदवार का जन्म 02.12.1993 से पहले और 01.12.2002 के बाद नहीं होना चाहिए.  आयु में छूट नियमानुसार एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए लागू है. क्या होनी चाहिए योग्यता? इस पोस्ट पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास चार्टर्ड अकाउंटेंट (आईसीएआई) / कॉस्ट अकाउंटेंट (आईसीडब्ल्यूए), डिग्री, पीजी (प्रासंगिक अनुशासन) की डिग्री होनी चाहिए. ये रही परीक्षा डीटेल इस पोस्ट के लिए परीक्षा में इंग्लिश, रीजनिंग एबिलिटी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के क्वेश्चन पूछे जाएंगे. इंग्लिश के 30 नंबर के प्रश्न पूछे जाएंगे. इसके लिए 20 मिनट का समय दिया जाएगा. क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के लिए 35 नंबर के प्रश्न पूछे जाएंगे. जिसके लिए 20 मिनट का समय दिया जाएगा. वहीं क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के लिए 35 नंबर से प्रश्न पूछे जाएंगे. इसके लिए 20 मिनट का समय दिया जाएगा.