NHPC Recruitment 2022 latest updates in hindi: नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHPC) में नौकरी (Sarkari Naukri) करने का बेहतरीन मौका है. इच्छुक कैंडिडेट्स यहां निकाली गई भर्तियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट nhpcindia.com के जरिए अप्लाई कर सकते हैं. इन नौकरियों के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से नोटिफिकेशन को भी पढ़ सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस भर्ती (NHPC Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत कुल 67 पदों को भरा जाना है. पदों की संख्या भले ही कम हो, लेकिन यहां नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा. यहां नौकरी पाने के लिए किसी एग्जाम को देने की जरूरत नहीं होगी, लेकिन उम्मीदवारों के पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए. अगर जिन योग्यता की मांग की गई है और उम्मीदवार के पास उस योग्यता का प्रमाण-पत्र नहीं है तो वह इसके लिए अप्लाई नहीं कर सकता है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

जानें आवेदन फीस और चयन प्रक्रियां

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी / भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के उम्मीदवारों को यहां अप्लाई करने के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. जबकि सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी (एनसीएल) श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड के माध्यम से ₹ ​​295 फीस जमा करनी होगी. GATE 2021 के स्कोर, CA /CMA स्कोर और CS स्कोर के आधार पर ट्रेनी इंजीनियर (सिविल / मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल), ट्रेनी ऑफिसर (वित्त) और ट्रेनी ऑफिसर (कंपनी सेक्रेटरी) के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. 

जानिए किस पद पर निकली है कितनी वैकेंसी

ट्रेनी इंजीनियर (सिविल): 29 पद - (Trainee Engineer : 29 Posts)

ट्रेनी इंजीनियर (मैकेनिकल): 20 पद - (Trainee Engineer : 20 Posts)

ट्रेनी इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल): 4 पद - (Trainee Engineer : 4 Posts)

ट्रेनी ऑफिसर (फाइनेंस): 12 पद - (Trainee Officer : 12 Posts)

ट्रेनी ऑफिसर (कंपनी सेक्रेटरी): 2 पद - (Trainee Officer : 2 Posts)