NHPC JE Recruitment 2022 Notification: राष्ट्रीय जलविद्युत शक्ति निगम (NHPC) इंडिया की ओर से नौकरियों के लिए वैकेंसी निकाली गई है. इस जॉब को पाने के सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके उम्मीदवरों के पास बेहतरीन मौका है. नौकरी के लिए अप्लाई करने से पहले उम्मीदवारों को पहले इसके बारे में सारी जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए. इसके लिए उम्मीदवारों को इसके ऑफिश्यली वेबसाइट पर जाना होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिविल इंजीनियर्स, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए नौकरी की सीटें निर्धारित है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 133 खाली पदों को भरा जाना है. सीटों की संख्या भले ही कम हो, लेकिन लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह मौका किसी गोल्डन चांस से कम नहीं है. बस नौकरी के लिए अप्लाई करते समय उम्मीदवारों को कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

31 जनवरी से शुरू की जा चुकी है आवेदन प्रक्रिया

इस नौकरी के लिए आज यानी 31 जनवरी से आवेदन प्रक्रियां शुरू की जा चुकी है. वहीं अप्लाई करने की आखिरी तारीख 21 फरवरी 2022 निर्धारित की गई है। इसके बाद आने वाले आवेदन फॉर्म को अमान्य करार दे दिए जाएंगे. लिहाजा उम्मीदवारों को इन 22 दिनों के दौरान ही अपने योग्यता के मुताबिक पोस्ट के लिए अप्लाई कर देना होगा. उम्मीदवार वेबसाइट nhpcindia.com पर जाकर शैक्षणिक योग्यता और दूसरी जरूरी जानकारियों को हासिल कर सकते हैं. 

इस आसान तरीके से भरें अपना फॉर्म

इस जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिश्यली वेबसाइट nhpcindia.com पर जाना होगा. वेबसाइट की होम पेज पर करियर के आप्शन पर क्लिक करते ही  सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के तहत निकाली जाने वाली नौकरियां का विवरण खुल जाएगा. यहां रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा. अब उम्मीदवार को अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.