NEET UG 2024 Registration: अगर आप मेडिकल की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 5 मई, 2024 को होना है. इसके लिए आवेदन फरवरी के पहले सप्ताह से होने की उम्मीद है. अगर आप नीट की परीक्षा देना चाहते हैं तो फॉर्म से जुड़े डीटेल्स यहां पढ़ लें.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NEET UG 2024 Registration: इस लिंक पर जाकर चेक कर सकते हैं डीटेल

नीट रजिस्ट्रेशन के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.ac.in पर जाना होगा.

NEET UG 2024 Registration: यह रही जरूरी डीटेल

मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए आपको नीट परीक्षा पास करना अनिवार्य है. अगर आप एमबीबीएस या मेडिकल के किसी भी बैचलर्स प्रोग्राम में एडमिशन के लिए नीट यूजी परीक्षा और एमडीएस और अन्य पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए नीट पीजी परीक्षा पास करना जरूरी है.

NEET UG 2024 Registration: कब होगी परीक्षा?

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, नीट की परीक्षा 5 मई को आयोजित की जाएगी.

NEET UG 2024 Registration: कितना देना होगा आवेदन फीस?

नीट परीक्षा आवेदन के लिए आपको  1700 रुपए देने होंगे. वहीं EWS और OBC वर्ग के लिए यह 1600 रुपए और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडीबी वर्ग के लिए यह 900 रुपये है. वहीं भारत के बाहर के उम्मीदवारों को 9500 रुपए शुल्क जमा करना होगा.

NEET UG 2024 Registration: इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरुरत

नीट परीक्षा 2024 आवेदन के लिए आपको क्लास 10वीं, कक्षा 12वीं की मार्कशीट, आधार कार्ड जमा करने होंगे.

NEET UG 2024 Registration: कितने नंबर की होगी परीक्षा

नीट यूजी 2024 की परीक्षा 720 अंकों की होगी.

NEET UG 2024 Registration: कई भाषाओं में होगी परीक्षा

नीट यूजी 2024 की परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषा में आयोजित की जाएगी.

NEET UG 2024 Registration: कौन दे सकता है नीट की परीक्षा

इस परीक्षा के लिए वे छात्र अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने मेन सब्जेक्ट में बायोलॉजी के साथ साइंस स्ट्रीम में 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं या पास कर चुके हैं, वे नीट यूजी 2023 की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए.

आवेदन करने वालों के पास इंटरमीडिएट यानी क्लास 12वीं में 50% या उससे अधिक अंक होने चाहिए, जबकि रिजर्व कैटेगरी के छात्रों के पास इंटरमीडिएट में 40% या उससे अधिक अंक होने चाहिए.

NEET UG 2024 Registration: कैसे करें नीट यूजी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन?

ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.

आपको होम पेज पर एप्लीकेशन लिंक दिखेगा.

उसपर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा.

उसपर अपनी डीटेल दर्ज करें.

इसके बाद स्कैन किए गए फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और कक्षा 10वीं के डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें.

इसके बाद पेमेंट कर फॉर्म सब्मिट कर दें.