NCVT MIS ITI Result 2022: एमआईएस आईटीआई 2022 के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेंनिंग (NCVT) ने बुधवार को नतीजों की घोषणा की थी. एमआईएस आईटीआई 2022 में शामिल होने वाले फर्स्ट और सेकेंड इयर के उम्मीदवार NCVT की आधिकारिक वेबसाइट ncvtmis.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. बताते चलें कि NCVT की एमआईएस आईटीआई 2022 रिजल्ट देखने के लिए आपको अपना रोल नंबर, सेमेस्टर और एग्जाम सिस्टम डालना होगा. इन तीनों चीजों के बिना आप अपना रिजल्ट नहीं देख सकते हैं. बताते चलें कि MIS ITI की परीक्षाएं अगस्त में ही आयोजित की गई थीं.

NCVT MIS ITI परीक्षा में पास होने के लिए चाहिए कम से कम 40 फीसदी अंक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NCVT MIS ITI परीक्षाओं में पास होने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 40 फीसदी अंकों की आवश्यकता है. अगर किसी उम्मीदवार के अंक 40 फीसदी से कम आते हैं तो उसे पास नहीं माना जाएगा.

कैसे देखें अपना रिजल्ट

  • NCVT MIS ITI परीक्षाओं का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले NCVT की आधिकारिक वेबसाइट ncvtmis.gov.in पर जाएं.
  • ncvtmis.gov.in पर जाने के बाद आपको होमपेज पर दिख रहे ITI टैब पर क्लिक करना है.
  • ITI टैब पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. जहां आपको NCVT ITI result लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • NCVT ITI result पर क्लिक करने के बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे. अब यहां आपको अपना रोल नंबर, सेमेस्टर और एग्जाम सिस्टम डालकर Submit पर क्लिक करना होगा.
  • Submit पर क्लिक करने के बाद आपका NCVT ITI result आपकी स्क्रीन पर होगा. जिसे आप भविष्य की जरूरतों के लिए डाउनलोड भी कर सकते हैं.

ऑनलाइन एग्जाम में पासिंग मार्क्स लाने वाले उम्मीदवारों को ही मिलेगा सर्टिफिकेट

बताते चलें कि NCVT टेक्निकल के साथ-साथ नॉन टेक्निकल कोर्स के लिए भी परीक्षाएं कराता है. इतना ही नहीं, इसमें वोकेशनल कोर्स की भी सुविधा प्रदान की जाती है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार इस बात का खास ध्यान रखें कि सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए आपको ऑनलाइन एग्जाम में पासिंग मार्क्स लाने होंगे.