NCL Recruitment 2021 latest news in hindi: सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) पाने की ख्वाहिश रखने वाले युवाओं के पास जॉब पाने का शानदार मौका है. नॉर्दर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (NCL)में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए काम की खबर सामने आ रही है. नॉर्दर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (NCL) ने कई पदों पर लोगों से नौकरी के लिए आवेदन की मांग की है. आवेदन प्रक्रिया (Application Process) 6 दिसंबर से शुरू कर दी गई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 8वीं और 10वीं पास इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. दूसरे राज्यों के बोर्ड से एग्जाम पास करने वाले अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई नहीं कर सकेंगे. यहां बस यूपी और एमपी के युवाओं को नौकरी पाने का मौका दिया गया है. नॉर्दर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड द्वारा कुल 1295 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. जो अलग-अलग पदों पर की जाएगी. 20 दिसंबर 2021 तक योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

अप्लाई करने से पहले जान लें जरूरी बातें

इस नौकरी को करने के इच्छुक उम्मीदवार  apprenticeshipindin.org पर जाकर ऑनलाइन नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 16 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवार को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवार को 5 साल की छूट दी गई है. शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार किए जाने वाले मेरिट लिस्ट के लिए जरिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. 

जानें किस पद पर निकली हैं कितनी वैकेंसी

वेल्डर - 88 पद

फिटर - 685 पद

इलेक्ट्रीशियन - 430 पद

कुल - 1295 पद