महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने ग्रुप सी और इंजीनियरिंग सेक्टर में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ग्रुप सी में आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 मई तथा इंजीनियरिंग सेक्टर के लिए अंतिम तिथि 23 अप्रैल तय की गई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्रुप सी में 234 पदों के लिए आवेदन

महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने ग्रुप सी के विभिन्न 234 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इनमें टैक्स असिस्टेंट पर के लिे 126, स्टेनोग्राफर के लिए 75 तथा सेकेंडरी इंस्पेक्टर के 33 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. 

योग्यता तथा आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री रखी गई है. आवेदन करने की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम 38 वर्ष निर्धारित है. आरक्षित वर्ग के लिए आयु सीमा 19 से 43 वर्ष है. 

इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. इसके लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को ऑनलाइन 374 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क में 100 रुपये की छूट दी गई है. 

इन पदों के बारे में अधिक जानकारी महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mahampsc.mahaonline.gov.in से हासिल की जा सकती है.

इंजीनियरिंग सर्विस

महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने इंजीनियरिंग सर्विस के लिए भी 1161 पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 अप्रैल है. इन पदों के लिए आवेदन शुल्क 374 (सामान्य वर्ग) निर्धारित किया गया है. आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क में 100 रुपये की छूट दी गई है.

योग्यता तथा आयु सीमा

इंजीनियर्स के विभिन्न पदों पर आवेदन करने की आयु सीमा 19 से 38 वर्ष (सामान्य वर्ग) तथा 19 से 43 वर्ष (आरक्षित वर्ग) रखी गई है. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से बीई/बीटेक (सिविल/इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रोनिक्स/इलेक्ट्रिक्ल एंड पॉवर इंजीनियरिंग) की डिग्री होनी चाहिए.

इंजीनियरिंग सर्विस के इन पदों के लिए अधिक जानकारी महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mahampsc.mahaonline.gov.in से हासिल की जा सकती है.