महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग (Maharashtra Public Service Commission) ने 14 मार्च को प्रस्तावित परीक्षा को कैंसिल कर दिया है. आयोग के इस फैसले के खिलाफ छात्र (students) सड़कों पर उतर आए. पुणें (Pune) के बाद नागपुर (Nagpur) ,कोल्हापुर (Kolhapur) और जलगांव (Jalgaon) में भी छात्र सड़कों पर उतरे.  एग्जाम कैंसिल किए जाने के विरोध में नागपुर के सक्करदरा चौक पर छात्रों ने जबरदस्त आंदोलन किया. अचानक एग्जाम कैंसिल किए जाने से नाराज छात्रों ने सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाजी की. नागपुर और पुणे के अलावा कोल्हापुर में भी छात्र सड़कों पर उतरकर आंदोलन कर रहे हैं. जलगांव (Jalgaon) के कोर्ट चौक में भी छात्रों का सड़कों पर उतरकर  रास्ता रोको आंदोलन.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई पोस्टों के लिए भर्ती करता है आयोग (The commission recruits for many posts)

कोरोना के बढ़ते मामलों (cases of Corona) को देखते हुए राज्य सरकार ने ये एग्जाम कैंसिल करने का फैसला लिया है. महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग, महाराष्ट्र स्टेट सर्विस एग्जामिनेशन (Maharashtra State Service Examination) के जरिये राज्य सरकार के अलग अलग विभागों, ब्लॉक डेवल्पमेंट ऑफिसर (Block Development Officer), डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (Deputy Superintendent of Police) आदि पदों पर के लिए भर्ती करता है. कैंसिल किए गए एग्जाम में कुल 200 पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए एग्जाम होना था. 

नागपुर में लॉकडाउन का ऐलान (Lockdown announced in Nagpur)

कोरोना महामारी (Corona epidemic) से बिगड़ते हालात को देखते हुए महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर (Nagpur) में 15 से 21 तारीख तक लॉक डाउन (lock-down) का ऐलान कर दिया गया है. महाराष्ट्र सरकार के मुताबिक इस लॉकडाउन में आम लोगों को कोई मुश्किल न हो इसको ध्याना में रखते हुए सब्जी, दुध और अत्यावश्यक सेवाएं सामान्य दिनों की तरह की चलती रहेंगी.  गौरतलब है कि एक साल पहले नागपुर में आज के दिन पहला कोरोना मरीज मिला था. नागपूर पुलिस कमिश्नर (Nagpur Police Commissioner) के तहत जितने भी इलाके आते है उन सभी जगहों पर लॉक डाउन लगाया गया है

महाराष्ट्र में कई जगहों पर बिगड़े हालात (Situation worsens in many places in Maharashtra)

देश के कई इलाकों में कोविड-19 संक्रमण फिर से असर दिखाने लगा है. महाराष्ट्र में (Maharashtra) लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण (Coronavirus) ने चिंता बढ़ा दी है. राज्य सरकार को कई जगहों पर लॉकडाउन (Lockdown) का फैसला लेना पड़ा. मुंबई में भी हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) जैसे सख्त फैसलों पर विचार कर रही है.  

कैबिनेट मंत्री ने दिया ये बयान (Cabinet Minister gave this statement)

उद्धव ठाकरे सरकार (Uddhav Government) में कैबिनेट मंत्री असलम शेख (Aslam Shaikh) ने हाल ही में कहा कि मुंबई में इसी रफ्तार से ​​Covid-19 के मामले बढ़ते रहे तो नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) या कुछ इलाकों में लॉकडाउन (Lockdown) की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को लॉकडाउन (Lockdown) पर निर्णय लेने का अधिकार दिया गया है. यह अधिकारियों के हाथ में है कि अगर उन्हें जरूरत दिखाई देती है तो वे लॉकडाउन पर निर्णय ले सकते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.