MPPSC Librarian Recruitment 2023: अगर आप किसी शिक्षा विभाग में जॉब की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने कई पदों पर भर्तियां निकाली है. यह वैकेंसी सिर्फ लाइब्रेरियन के पदों के लिए है. अगर आप इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो mppsc.mp.gov.in इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की लास्ट डेट 19 मई है. जानें कैसे होगा सेलेक्शन मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने जो वैकेंसी निकाली है उसका सिलेक्शन रिटेन टेस्ट के आधार पर होगा. अगर आप  लाइब्रेरियन के पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आपकी उम्र कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 40 साल होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के युवाओं के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट भी दी गई है. इस पोस्ट के लिए सेलेक्ट होने पर उम्मीदवारों को सैलरी के तौर पर 57 हजार रुपये दिए जाएंगे.   जानिए क्या है वैकेंसी डिटेल्स लाइब्रेरियन - 255 यूआर - 57 पद एससी - 24 पद अनुसूचित जनजाति - 97 पद ओबीसी - 56 पद ईडब्ल्यूएस - 21 पद ये रही महत्वपूर्ण तारीख ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआती तिथि: 20 अप्रैल, 2023 ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 19 मई, 2023 ऑनलाइन आवेदन पत्र में सुधार: 20 अप्रैल से 21 मई, 2023 तक जानिए क्या एप्लिकेशन फीस इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को 500 रुपये फीस लगेंगे. जनरल कैटेगरी की सभी महिलाएं और एससी, बीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 250 रुपए देने होंगे. जानें क्या है एजुकेशनल क्वालिफिकेशन इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास लाइब्रेरी साइंस, इंफॉर्मेशन साइंस या डॉक्यूमेंटेशन स्ट्रीम में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से डिग्री होनी चाहिए. साथ ही नेट, स्लेट, सेट जैसी डिग्री या पीएचडी की डिग्री भी होनी चाहिए. ऐसे करें अप्लाई

  • आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए अप्लाई ऑनलाइन टैब पर क्लिक करें.
  • यहां आपको लाइब्रेरियन पद के लिए अप्लाई लिंक दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
  • सभी डीटेल्स भरकर फॉर्म सबमिट कर दें.
  • फॉर्म का एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.

ये रहा भर्ती नोटिफिकेशन लिंक ये रहा ऑनलाइन आवेदन लिंक