MP High Court PA Recruitment 2021: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी करने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. मध्यप्रदेश हाई कोर्ट ने पर्सनल असिस्टेंट (Personal Assistant) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस नोटिफिकेशन के तहत 22 सीटों के लिए भर्ती प्रक्रिया होगी. मध्य प्रदेश सरकारी की ऑफिशियल वेबसाइट mphc.gov.in पर जाकर ऑफिशियल नोटिस को चेक कर इस वैकेंसी से जुड़ी सभी जरूरी अपडेट से आप रूबरू हो सकते हैं. 

इस तरह कर सकते हैं पर्सनल असिस्टेंट के लिए अप्लाई

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (MP High Court Recruitment 2021) में पर्सनल असिस्टेंट (Personal Assistant) के पद पर अप्लाई करने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट युवा इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं.  अंग्रेजी में टाइपिंग परीक्षा 80 शब्द प्रति मिनट होना जरूरी होगा. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा होने पर ही इस पोस्ट के लिए अप्लाई किया जा सकता है. 

आयु सीमा का रखा गया है विशेष ध्यान

आयु की बात करें तो इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाली की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों का अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी. आयु की गणना 01 जनवरी 2022 के आधार पर की जाएगी. अप्लाई करने से पहले नोटिफिकेशन को दोबारा अच्छी तरह से पढ़ लें. एक बार अप्लाई करने के बाद उसमें बदलाव का प्रावधान नहीं रखा गया है. 

17 अगस्त से कर सकते हैं आवेदन जानिए कितनी है फीस

पर्सनल असिस्टेंट (Personal Assistant) के पद पर आवेदन की शुरुआत 17 अगस्त से हो जाएगी. आवेदन करने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया गया है. आवेदन फीस जमा करने की आखिरी डेट भी 30 सितंबर ही होगा. इसके बाद आवेदन फीस को मान्य नहीं माना जाएगा. पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर आवेदन के 922.16 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं ओबीसी, एससी, एसटी उम्मीदवारों को 722.16 रुपये देना होगा. इस परीक्षा के बाद इंटरव्यू रखा जाएगा, जिसके बाद सिलेक्ट कैंडिडेट की सूची तैयार की जाएगी. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें