अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए नौकरी का मौका है. गुजरात सरकार के महिला एवं बाल विभाग में नौकरी का मौका सामने आया है. इसके जरिए 10400 पदों पर भर्ती की जाएगी. तो चलिए जानते हैं इसको लेकर डीटेल. कितने पदों पर की जाएगी भर्ती गुजरात सरकार के महिला एवं बाल विभाग के जारी नोटिफिकेशन के अनुसार,  इसके जरिए 10400 पदों पर भर्ती की जाएगी. किन जगहों पर की जाएगी भर्ती इस भर्ती अभियान के जरिए कई शहरों में भर्ती की जाएगी. जिसमें राजकोट, पाटन, जूनागढ़, नवसारी, भावनगर, अमरेली, सुंदरनगर, वडोदरा, नर्मदा, सूरत, भरूच, तापी, मोरबी, जामनगर, अहमदाबाद, आनंद, वडोदरा आदि समेत कई जगहें हैं. इसके लिए क्या होनी चाहिए क्वालिफिकेशन इसके लिए कोई भी 10वीं पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए क्या होनी चाहिए उम्र सीमा इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 33 साल के बीच होना चाहिए. आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में कुछ छूट दी जाएगी. कितनी मिलेगी सैलरी इस पोस्ट के लिए अगर आपका सेलेक्शन होता है तो आपको 7800 रुपये से लेकर 20200 रुपए हर महीने सैलरी दी जाएगी. कैसे होगा सिलेक्शन इसके लिए लिखित परीक्षा ली जाएगी. इसके बाद लिखित परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. अगर आपका इंटरव्यू  क्लियर होता है तो डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. इस लिंक से करें आवेदन इसके लिए गुजरात सरकार के आधिकारिक वेबसाइट e-hrms.gujarat.gov.in पर जाएं. होम पेज पर recruitment पर क्लिक करें. इसके बाद अप्लाई नाउ का ऑप्शन दिखेगा. वहां जिस पोस्ट के लिए अप्लाई करना है उस पर क्लिक कर अप्लाई कर लें. सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद सारी जानकारी भरें और फॉर्म सब्मिट कर दें.