इंडियन स्कूल ऑफ माइंस ने जूनियर रिसर्च फेलो के लिए वैकेंसी निकाली है. इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपके पास 20 जून 2019 तक का समय है. सबसे चुनौतीपूर्ण यह है कि इस पद के लिए महज एक सीट ही हैं. इसलिए इस वैकेंसी के लिए जबरदस्त कॉम्पीटिशन होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैकेंसी पर एक नजर 

पद का नाम - जूनियर रिसर्च फेलो रिक्ति

रिक्तयां -  01 

वेतनमान 25000/- (प्रति माह)

योग्यता - B.Tech/B.E , एम. टेक./एम.ई.

आयु सीमा - 30 वर्ष

नौकरी करने का स्थान - धनबाद (झारखंड)

शैक्षणिक योग्यता

इस पद के लिए आवेदन के लिए योग्यता के रूप में शैक्षणिक योग्यता के तौर पर प्रथम श्रेणी में बी.टेक या बी.ई. सिविल इंजीनियरिंग या समकक्ष में या जल संसाधन इंजीनियरिंग में एम. टेक या एम.ई. या समकक्ष या GATE क्वालिफाइड होना चाहिए.

आवेदन में दस्तावेज

इस पद पर आवेदन करने के लिए आपको कवर लेटर, 10वीं कक्षा से लेकर सभी दस्तावेज, गेट स्कोर कार्ड और अगर कोई जाति प्रणाण पत्र हो तो इन सभी के स्कैन्ड कॉपी को kironmala@iitism.ac.in पर ई-मेल करना है. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए सूचना आवेदन की तिथि खत्म होने के बाद दी जाएगी. इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवार को ऑरिजिनल डॉक्यूमेंट पेश करना होगा.