JSSC CGL Recruitment 2022 latest updates: सरकारी नौकरी तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. कभी-कभी उम्मीदवार जिस नौकरी के लिए तैयारी कर रहे होते हैं, उनके आवेदन निकल जाते हैं लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी नहीं मिल पाती है. ऐसे में हम आपको समय-समय पर देश भर में निकलने वाली सरकारी नौकरियों की जानकारी देते रहते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज हम आपको बताने जा रहे हैं झारखंड सरकार द्वारा निकाली गई वैकेंसियों के बारे में. झारखंड सरकार ने कई विभागों में नौकरियां निकाली है. झारखंड कर्मचारी (JSSC) चयन आयोग द्वारा अलग-अलग पदों के लिए यह नौकरियां निकाली गई है. सहायक प्रशाखा अधिकारी, कनीय सचिवालय सहायक, ब्लॉक आपूर्ति अधिकारी और प्लानिंग असिस्टेंट जैसे पदों पर सरकार को नई भर्तियों की तलाश है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें 

नोटिफिकेशन पढ़कर हासिल करें सभी जानकारी

झारखंड सरकार ने अपने ऑफिश्यली वेबसाइट पर इस नौकरी से संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया है. ऐसे में अगर आप भी सरकारी नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे हैं तो यहां अप्लाई कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर करना होगा. इसके लिए अप्लाई करने की शुरुआती डेट 15 जनवरी है, यानि कल से उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑफिश्यली रूप से अप्लाई कर सकेंगे. 

अप्लाई करने से पहले जान लें जरूरी बातें

कुल 956 पदों पर होने वाली इस भर्तियों के लिए बस कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. अप्लाई करने वालों को आवेदन शुल्क देना होगा, यूआर/ओबीसी-1/ओबीसी-2 – 1000 रु अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति से 250 रुपये लिए जाएंगे. इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. अलग-अलद पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है. न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 साल होना जरूरी है.