Jobs in Paytm: अगर कोरोना की वजह से आपकी नौकरी चली गई है या आप जॉब की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. देश की दिग्गज डिजिटल पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी Paytm 20,000 भर्तियां करने वाली है. यह करीब 20 हजार फील्ड सेल्स एक्जिक्यूटिव की नियुक्ति करेगी. पेटीएम ने व्यापारियों को डिजिटल माध्यम को अपनाने के बारे में शिक्षित करने के लिए पूरे भारत में इन्हें नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने यह बताया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फील्ड सेल्स एक्जिक्यूटिव की भर्ती

नौकरी से जुड़े पेटीएम के एक विज्ञापन के अनुसार, फील्ड सेल्स एक्जिक्यूटिव (FSE) के पास मासिक वेतन और कमीशन में 35,000 रुपये और उससे ज्यादा कमाने का मौका होगा. कंपनी एफएसई के रूप में युवाओं और ग्रेजुएट्स को नियुक्त करना चाहती है. एक स्रोत ने कहा कि, "पेटीएम ने एफएसई को काम पर रखना शुरू कर दिया है. यह अवसर उन लोगों के लिए है जो या तो 10वीं, 12वीं कक्षा पास कर चुके हैं या स्नातक हैं. यह छोटे शहरों और कस्बों में रोजगार सृजन में मदद करेगा, खासकर उन लोगों के लिए जिन्होंने महामारी के दौरान नौकरी खो दी है."

महिलाओं को भी किया जाएगा प्रोत्साहित

सूत्रों के मुताबिक कंपनी ज्यादा महिलाओं को इसके लिए प्रेरित करना चाहती है, जिससे महिला व्यापारी को डिजिटल पेमेंट के लिए मदद और प्रशिक्षित किया जा सके. FSE पेटीएम के सारे प्रोडक्ट्स जिसमें ऑल-इन-वन QR Codes, POS मशीन, पेटीएम साउंडबॉक्स को प्रमोट करेंगे. इसके अलावा कंपनी के वॉलेट, यूपीआई, पेटीएम पोस्टपेड, व्यापारियों के लोन और इंश्योरेंस का भी प्रमोशन करेंगे. 

जानिए कैसे कर सकते हैं अप्लाई

वहीं पेटीएम दुकानदारों और व्यापारियों के लिए गारंटीड कैशबैक ऑफर भी चला रहा है, इसमें साउंडबॉक्स और IoT (इंटरनेट ऑफ थींग्स) डिवाइस भी हैं. इसका फायदा भी फील्ड सेल्स एक्जिक्यूटिव उठाएंगे. कंपनी इस साल रोजमर्रा के कामकाज में पेटीएम इस्तेमाल करने वाले 2 करोड़ से ज्यादा कारोबारियों के लिए 50 करोड़ रुपये खर्च कर एक प्रोग्राम भी चलाएगी. जिनकी उम्र कम से कम 18 साल हो, 10वीं-12वीं या ग्रेजुएट हों और एंड्रायड स्मार्टफोन रखते हों वो

पेटीएम ऐप के जरिए इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें