कोरोना वायरस के संक्रमण (Covid-19 Pandemic) को देखते हुए सरकार ने छात्रों के हित में बड़ा फैसला लिया है. अब छात्रों को किसी एंट्रेंस एग्जाम के लिए अपने शहर से बाहर नहीं जाना होगा. स्टूडेंट्स अपने नजदीक का सेंटर चुन सकते हैं. यह सुविधा JEE Main और UGC NET समेत तमाम विषयों के entrance exam के लिए भी लागू रहेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने इसके लिए जरूरी प्रावधान किए हैं. JEE Main NTA की वेबसाइट पर छात्रों के लिए अपने परीक्षा केंद्र या शहर चुनने का ऑप्शन दिया गया है. एग्जाम में शामिल होने वाले छात्र 14 अप्रैल तक यह फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं.

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' (Ramesh Pokhriyal Nishank) ने कहा कि कोरोना महामारी से उत्पन्न संकट के दौर में मिल रहे सुझावों में कई स्टूडेंट्स ने एग्जाम सेंटर को बदलने की अपनी इच्छा जाहिर की है. 

स्टूडेंट्स के इस अनुरोध को केंद्रीय मंत्री ने एनटीए अध्यक्ष को इस पर गौर करने का निर्देश दिया था.

केंद्रीय मंत्री के निर्देश मिलने के बाद एनटीए एनटीए के महानिदेशक डॉ. विनीत जोशी ने इस पर विचार किया और छात्रों के हित में एक बड़ा फैसला लिया. 

डॉ. जोशी ने कहा कि एनटीए ने अब छात्रों को प्रवेश परीक्षा के लिए अपनी पसंद का शहर चुनने का विकल्प दिया है.

बता दें कि अभी तक विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के लिए छात्रों को दूसरे शहर या दूसरे राज्यों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में जाकर परीक्षा देनी होती थी. लंबी यात्राएं करने से कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. इसलिए पहली बार छात्रों को अपने नजदीकी परीक्षा केंद्र वाले शहरों का विकल्प दिया गया है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

एनटीए कहा है कि परीक्षा केंद्र और वहां मौजूद कुल सीटों की उपलब्धता के आधार पर ही छात्रों के विकल्प स्वीकार किए जाएंगे.

लॉकडाउन को देखते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय जेएनयू, यूजीसी नेट और इग्नू पीएचडी समेत कई अन्य प्रवेश परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला पहले ही ले चुका है.